ENGLISH HINDI Thursday, April 18, 2024
Follow us on
 
एस्ट्रोलॉजी

23 अक्तूबर रविवार को करें विशिष्ट संयोगों में जमकर खरीदारी

October 21, 2016 06:31 PM
मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिर्विद , चंडीगढ़, मो-98156 19620
यों तो धन त्रयोदषी को 5 दिन बाकी हैं,  जिस दिन बाजारों में मारा मारी रहेगी परंतु 23 अक्तूबर, रविवार को भी खरीदारी के महायोग बन रहे हैं।  इस दिन राधाष्टमी, कालाष्टमी, रविवार के दिन पुष्य योग अर्थात रवि पुष्य योग के अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग तथा श्री वत्स योग भी पड़ रहा है। ये सब ज्योतिषीय दृष्टि से अक्षय योग माने जाते हैं।  हालांकि इस दिन सूर्य अपनी नीच राशि तुला में बुध के साथ होगा और बुध- आदित्य योग का निर्माण करेगा और व्यापार को चंद्रमा अपनी स्वराशि में रह कर बाजार को चार चांद लगा देगा। ऐसे संयोगों में जो भी गृहपयोगी वस्तु खरीदी जाती है  वह स्थाई तथा दीर्घकालीन उपयोग के लिए अच्छी सिद्ध होती है।  यह खास  मुहूर्त शनिवार की रात्रि अहोई अष्टमी पर लगभग 9 बजे आरंभ हो जाएगा और रविवार रात्रि इसी समय तक रहेगा। पुष्य नक्षत्र,  गुरु ग्रह के अन्तर्गत आते हैं जो व्यापार को विस्तार एवं स्थिरता देते हैं। इस समय की गई खरीदारी घर में समृद्धि प्रदान करती है।  यह सुवसर है सोने , चांदी, भवन , स्थाई संपत्ति, वाहन, बर्तन, ज्यूलरी, इलैक्ट्र्ाॅनिक उपकरण, घर की डेकोरेशन आदि का सामान  तथा ऐसी ही चीजें जो लंबे समय तक काम आएं।  आपको याद आया होगा कि ऐसा अवसर 2013 में भी आया था और अब इसके बाद 2026 में ही आएगा।  
मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिर्विद , चंडीगढ़, मो-98156 19620
 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और एस्ट्रोलॉजी ख़बरें
नामवर ज्योतिष सम्राट नवदीप मदान का सम्मान वास्तु विशेषज्ञ परामर्श के बिना भी अपने घर या कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं वास्तु के कुछ खास बदलाव वास्तु के अभाव का प्रभाव हरमिटेज सेंट्रल के ज्योतिष शिविर में सैकड़ों ने दिखाई कुंडली करवा चौथ पर विशिष्ट संयोग,निसंकोच रखें व्रत, करें शुक्रास्त पर भी उद्यापन! हिन्दू त्योहार दो- दो दिन क्यों बताए जाते हैं ? इस वर्ष रक्षा बंधन, किस दिन मनाएं ? श्रावण मास में सोमवार व्रत का अत्यधिक महत्व : स्वामी सुन्दर लाल भार्गव कैसे सुहाना और सुनहरा है सावन...बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषी पंडित सुन्दर लाल भार्गव पूर्णिमा: कैसे करें सुबह की शुरुआत गुरु के दिन