अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बीट प्रणाली शुरू की है जिसके तहत शहर को अलग अलग हिस्सों में बांटा है।
बीट प्रणाली की शुरूआत करते हुए राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रोहति चौधरी ने बताया कि लोगों की जूर्म पर काबू पाने तथा नशा रोकने के लिए शहर के 17 पुलिस थानों को 96 बीटों में बांटा है तथा प्रत्येक पुलिस थाने को पांच से दस हिस्सों में बांटा है जिनमें 219 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि हर बीट अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जा रही है। बीट अधिकारी और सहायक बीट अधिकारी अपनी अपनी बीट में पडऩे वाले ढाबे, होटलों, सराए, भगौड़ों, बैंकों, डाकखाने, ए.टी.एम, स्कूलों, कालेजों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंदिरों, गुरूद्वारों तथा यातायात सम्बन्धित समस्याओं बारे सूचनाएँ इकट्ठी कर अपराध पर काबू पाया जा सके।