ENGLISH HINDI Thursday, April 25, 2024
Follow us on
 
खेल

मनाना की टीम ने जीता दयालपुरा का पहला कबड्डी कप, ट्राफी समेत 51 हज़ार ईनामी राशि जीती

April 01, 2018 08:44 PM

जीरकपुर, जे एस कलेर

जीरकपुर नगर कौंसिल में पड़ते गाँव दयालपुरा में साहिबजादा बाबा ज़ोरावर सिंह, बाबा फ़तेह सिंह स्पोटर्स और वैलफेयर क्लब की तरफ से पहला विशाल कबड्डी कप आयोजित करवाया गया। प्रबंधकों की तरफ से इस कबड्डी कप का औपचारिक उद्घाटन एक बच्ची की ओर से करवा या गया। टूर्नामैंट के दौरान बाबा दर्शन सिंह (गुरुद्वारा धन्ना भक्त) रुड़का वाले मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। क्लब के प्रबंधकों की तरफ से दी गई जानकारी अनुसार फाइनल मैच गाँव मनाना और गाँव चौंदा की टीमें के बीच हुआ। जिसमें गाँव मनाना की टीम ने दुहता की टीम को हरा कर टूर्नामैंट कबड्डी कप पर कब्ज़ा किया। इस मुकाबले में मनाना की टीम ने 33 अंक हासिल किए जबकि दुहता की टीम 14 अंकों पर ही सिमट गई। उन्होंने बताया कि 70 किलो भार वर्ग से कुल 9 टीमों के मुकाबले करवाए गए जिनमें गाँव खाबड़ा की टीम ने पहला स्थान हासिल किया जबकि गाँव तीड़ा की टीम दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि एक गाँव ओपन के मुकाबलों में 11 टीमों ने भाग लिया। प्रबंधकों ने बताया कि पहले नंबर पर विजेता रही टीम को 51 हज़ार रुपए और दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 41 हज़ार रूपए ईनाम के तौर पर दिए गए। जबकि बैस्ट रेडर और जाफी दोनों को 11 -11 हज़ार रूपए दिए गए। इस मौके दशमेश के प्रधान मनमोहन सिंह लोंगिया की तरफ से सैमीफाइनल मैचों में बैस्ट रेडर और बैस्ट जाफी को 25 -25 सौ रूपए का नगद ईनाम देकर उनकी हौसला अफजाइ की गई। मुख्य मेहमान बाबा दर्शन सिंह ने कबड्डी के खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते क्लब के इस कोशिश की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज के समय दौरान जब नौजवान पीड़ाी नशों की गिरफ़्त में फंसती जा रही है जिस से नौजवानों को छुटकारा दिलाने लिए खेल ही एक मात्र साधन हैं। उन कहा कि सरकार के प्रयत्नों के साथ-साथ स्पोट्र्स और वैलफेयर संस्थाओं को आगे आकर नौजवना को प्रेरित करना चाहिए जिससे नशों की दलदल से दूर रह सकें। इस मौके क्लब और गाँव वासियों की तरफ से मुख्य मेहमान समेत क्षेत्र में और क्षेत्रों में प्राप्तियां हासिल करने वाली शखशियतों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके वार्ड काऊंसलर मनविन्दर सिंह काला, ब्लाक कांग्रेस के प्रधान गुरदीप सिंह दयालपुरा, कुलवंत सिंह सांघा, मनप्रीत सिंह मना, रघबीर सिंह बब्बी, हरजिन्दर सिंह हैरी, नौनेहाल सिंह निक्कू सोढी, बलविन्दर सिंह सरपंच भुड्डा, रिंकू पहलवान, रजिन्दर सिंह पहलवान के इलावा और भी प्रमुख लोग उपस्थित थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने चंडीगढ़ में दिव्यांग क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला नॉर्थ ज़ोन हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली ऑडिट ने एजी पंजाब को 5-1 से दी शिकस्त ग्रासरूट्स हॉकी लीग के दूसरे दिन धमाकेदार प्रदर्शन जारी हरियाणा के 3 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के लिए हुआ चयन 41वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में पंजाब की पुरुष टीम को मिला कांस्य पदक खेल महाकुंभ ओपन कैटेगरी का आयोजन 28 से 30 नवंबर तक महिला और पुरुष हॉकी टीम पहुंची फाइनल में राष्ट्रीय खेलों में गतका में स्वर्ण पदक जीतने पर रविंद्र सिंह को सम्मानित किया एशियाई रोलर-हॉकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत जीया ने चमकाया जीरकपुर का नाम, विधायक रंधावा ने किया सम्मानित अर्जुन बबूटा ने एशियन चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता