पठानकोट, फेस2न्यूज:
पंजाब में पठानकोट के माधोपुर इलाके में चार संदिग्ध एक सिल्वर रंग की इनोवा गाड़ी छीनकर फरार हो गए हैं। जिसका नंबर JK02AW 0922 बताया जा रहे है। गुरदासपुर-पठानकोट में नाकाबंदी करके पंजाब पुलिस ने इन चारों संदिग्धों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। किसी अनहोनी की आशंका को देखते पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इन चारों को इससे पहले पंजाब-जम्मू माधोपुर सरहद पर देखा गया था। मामले को आतंकी गतिविधियों से जोड़कर पर देखा जा रहा है।
मामले की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं हैं। आने-जाने वाली गाड़ी की सघनता से छानबीन की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
मिली जानकारी व गाड़ी के चालक के पुलिस को बताने अनुसार बीती रात करीब 9 बजे इनोवा गाड़ी 'JK02AW 0922' जम्मू रेलवे स्टेशन के पास टैक्सी स्टैंड पर खड़ी थी। चार लोग वहां आए तथा पठानकोट जाने के लिए इस गाड़ी को किराए पर लिया था। ड्राइवर अनुसार चारों ने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर ढाबे पर खाना खाया। इसके बाद गाड़ी पंजाब सीमा में दाखिल हुई तो उन लोगों ने बंदूक दिखाकर उससे गाड़ी छीन ली और फरार हो गए।
घटना पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर माधोपुर और सुजानपुर के बीच हुई बताई जा रही है, यहां राज्य का बड़ा इंटर स्टेट नाका है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।