नंगल( फेस2न्यूज)
बुधवार को दोपहर के समय लंच के दाैरान हुई 10-15 मिनट की मूसलाधार बारिश से चीफ इंजीनियर भाखड़ा डैम दफ्तर की एस्टेबलिशमैंट तथा बजट ब्रांच पानी-पानी हाे गई आैर वहां पड़ा सरकारी रिकार्ड -विशेषकर कम्प्यूटर, फाइलें, कागजात /दस्तावेज तथा बिल आदि पानी में भीग कर खराब हाे गए! सूत्रों की मानें ताे यह सब बीबीएमबी के अफसराें की कथित लापरवाही से हुआ, क्याेंकि उन्हाेंने माैसम का मिजाज बिगड़ा हाेने तथा सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हाेने के बावजूद ठेकेदार की लेबर काे चीफ इंजीनियर दफ्तर की टैम्परेरी बिल्डिंग की छत की टीनें उखाड़ कर काम जारी रखा। यहां तक कि टाउनशिप डिवीजन के अफसराें ने दफ्तर में काम करने वाले करमचारियाें की भी काेई परवाह नहीं की ! लंच से लाैटे करमचारियाें ने दफ्तर ताे पानी से लबालब देख तुरंत एक्सीइन टाऊनशिप सरदार मनविन्दर सिंह काे उनके माेबाइल पर दफ्तर में पानी घुस जाने के बारे में सूचित किया आैर टाऊनशिप के करमचारियाें ने माैके पर पहुंचकर दफ्तराें से पानी निकाला ताे कम्पयूटर, केसाें /फाइलाें, बिलों एवं फर्नीचर आदि काे सुरक्षित स्थान पर रखा! दफ्तराें में पानी -पानी हाेने की इस घटना ने जहां बीबीएमबी मैनेजमेंट के आई. एस. /आई. एस. आे. सर्टीफिकेट प्राप्त करने संबंधी दावाें की पाेल खाेलकर रख दी है बीबीएमबी के दफ्तर हुए-हुए पानी -पानी....
कौन है जिम्मेदवार अफसर
यह सब बीबीएमबी के अफसराें की कथित लापरवाही से हुआ, क्याेंकि उन्हाेंने माैसम का मिजाज बिगड़ा हाेने तथा सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हाेने के बावजूद ठेकेदार की लेबर काे चीफ इंजीनियर दफ्तर की टैम्परेरी बिल्डिंग की छत की टीनें उखाड़ कर काम जारी रखा! यहां तक कि टाउनशिप डिवीजन के अफसराें ने दफ्तर में काम करने वाले करमचारियाें की भी काेई परवाह नहीं की ! लंच से लाैटे कर्मचारियाें ने दफ्तर ताे पानी से लबालब देख तुरंत एक्सीइन टाऊनशिप मनविन्दर सिंह काे उनके माेबाइल पर दफ्तर में पानी घुस जाने के बारे में सूचित किया आैर टाऊनशिप के करमचारियाें ने माैके पर पहुंचकर दफ्तराें से पानी निकाला ताे कम्पयूटर, केसाें /फाइलाें, बिलों एवं फर्नीचर आदि काे सुरक्षित स्थान पर रखा! दफ्तराें में पानी -पानी हाेने की इस घटना ने जहां बीबीएमबी मैनेजमेंट के आईएस /आईएसआे सर्टीफिकेट प्राप्त करने संबंधी दावाें की पाेल खाेलकर रख दी है ,वहीं यह अफसराें की कथित लापरवाह कार्य प्रणाली काे भी दर्शाती है कि वे अपनी ड्यूटी के प्रति कितने निष्ठावान हैं।
छत बदलने काे लेकर उठे सवाल
चीफ इंजीनियर भाखड़ा डैम काम्पलैक्स की टैम्परेरी बिल्डिंग की लाैहे की मजबूत चाैकाेर चादराें से बनी छताें काे उखाड़कर उनके स्थान पर स्टील की नई पतली टीनें लगाने पर भी सवाल उठने लगा हैं की जब यह बिल्डिंग भाखड़ा डैम के निर्माण काल से अब तक पक्की नहीं की गई काे अब एकाएक इसकी छतें बदलने की क्या जरूरत आ पड़ी! आरोप ताे यह भी है कि अफसराें ने महज कमीशन तथा कथित ताैर पर माेटी कमाई के चक्कर में बिल्कुल सही एवं ठीक हालत वाली लाैहे की मजबूत चादराें के स्थान पर हल्की -फुल्की टीनें लगाने की यह कवायद शुरू की है, वहीं यह अफसराें की कथित लापरवाह कार्य प्रणाली काे भी दर्शाती है कि वे अपनी ड्यूटी के प्रति कितने निष्ठावान हैं।