चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री
नव वर्ष के पर्व पर ‘माता की चौंकी’ का आयोजन किया जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कुकरेजा रिलिज्यिस फाउंडेशन के संस्थापक अश्विनी कुकरेजा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के पर्व पर ‘माता की चौंकी’ का सेक्टर 37बी स्थित 1323 के निकट ग्राउंड में आयोजित किया।इस कार्यक्रम के दौरान करीब एक हजार से भी अधिक परिवारजनों ने भाग लिया और महामाई के भजनों से आनंद विभोर हुये।
कार्यक्रम के दौरान शेरावाली मां की अराधना और ज्योति के दर्शनों और अर्शीवाद के लिये लोगों को हजूम समूचे कार्यक्रम का आनंद लेता रहा। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता में जाने माने बालीवुड गायक विक्रांत मरवाहा जो कि मुम्बई से विशेष रुप से आमंत्रित थे, ने भजनों से समां बांधा जिनका साथ दिव्य चैनल के मशहूर गायक रमन दीवान ने भी दिया। कार्यक्रम का अंत प्रसाद के रुप में मां के ब्रहम भोज से साथ हुआ जिसमें श्रृद्वालुओं को खुला निमंत्रण था । अश्विनी कुमार ने बताया कि वह हर वर्ष नववर्ष पर महामाई की चौकी का आयोजन करवाते हैं।