ENGLISH HINDI Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
मनोरंजन

नेहा वर्मा को फिल्म फेस्टिवल का स्टेट कोआर्डिनेटर बनाया

January 11, 2019 06:13 PM

चंडीगढ़, फेस2न्यूज:

  मुंबई में होने जा रहे पांचवें पराज स्पर्श शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2019 के लिए नेहा वर्मा को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लिए फेस्टिवल का स्टेट कोआर्डिनेटर बनाया गया है।

फेस्टिवल 29-30-31 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है,‌ जिसमें देशभर से शॉर्ट फिल्मों के आवेदन मांगे गए हैं। नेहा वर्मा ने बताया कि इसमें 14 देशों, 20 भाषाओं से 300 से ज्यादा फिल्में शामिल हो रही हैं। 1000 से ज्यादा फिल्म एक्सपर्ट अपनी राय रखेंगे।

ये फेस्टिवल 29-30-31 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है,‌ जिसमें देशभर से शॉर्ट फिल्मों के आवेदन मांगे गए हैं। नेहा वर्मा ने बताया कि इसमें 14 देशों, 20 भाषाओं से 300 से ज्यादा फिल्में शामिल हो रही हैं। 1000 से ज्यादा फिल्म एक्सपर्ट अपनी राय रखेंगे। इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के इच्छुक 20 जनवरी तक अपनी नॉमिनेशन दे सकते हैं। इसके लिए नेहा वर्मा से इंट्री फार्म प्राप्त कर सकते हैं। अपनी नॉमिनेशन पेन-ड्राइव या डीवीडी के जरिए सबमिट कर सकते हैं। इसके लिए neha.verm842@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल किरोवस्क स्की रिजॉर्ट में आयोजित फर्स्ट पावर ऑफ कलर फेस्टिवल में करीब 10,000 लोगों ने लिया हिस्सा डॉ. गगन सिंह जम्वाल ने खूब बाँधा समा.. दस वर्षीय मयंक खन्ना द्वारा रचित व गाए रैप गीत चाइल्ड एंथम का पोस्टर जारी, 30 को होगा रिलीज़ गाना शॉर्ट फिल्म सुंदरवन की सुंदरी का गाना 'फ्लिप' सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम शार्ट फिल्म `सुंदरवन की सुंदरी’ इसी महीने होगी रिलीज पंजाबी फिल्म बुद्ध सिंह इस साल के अंत में रिलीज़ होगी फुलकारी मीडिया के गीत चूड़़ा में नजर आएंगी रेनबो लेडीज क्लब की महिलाएं 'मंगू, द फाइटर' का ट्रेलर, पोस्टर रिलीज सामाजिक बुराइयों को उजागर करती हिंदी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘गेस्ट अनवांटेड’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज को तैयार