चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री
दलित समाज के विरोधियों का मुंहतोडजवाब देते हुए ,शांति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नेशनल लीडरशिप ने समाज को मौका दिया है तो सभी को एकजुट होकर कालिया जी के समर्थन में खड़े होना चाहिए-
चंडीगढ़ बाल्मीक समाज , धानक समाज , अम्बेडकर वेल्वेफयर काउंसिल , के पदाधिकारियों ने आज मेयर प्रत्याशी राजेश कालिया के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कालिया जी को मेयर बनाने की पहल का धन्यवाद दिया और अपने ही कुछ साथियों की कालिया के खिलाफ जाने की निंदा करते हुए , कालिया जी को मेयर बनने की मांग की , आज इस मौके पर प्रेसिडेंट शांति, कृष्ण चंद उपस्थित थे।