ENGLISH HINDI Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
मनोरंजन

सामाजिक धारणा और मनोवैज्ञानिक रिस्ते दर्शाती फिल्म है चगल

January 30, 2019 08:00 PM
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री
चगल-सामाजिक धारणा और मनोवैज्ञानिक रिस्ते दर्शाती फिल्म है-चगल-  मशहूर कहानीकार गुरबचन सिंह भुल्लर द्वारा लिखी व भगवंत सिंह कंग द्वारा निर्देशित है। बलजीत सिंह इसमें मुख्य भूमिका में उनका कहना है कि वह हमेशा रीयल जमीन से जुडुे किरदार करते हैं ।
पंजाबी फिल्म -चगल-के यूट्यूब प्रीमियर के संबंध मे आज चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। पंजाबी सिनेमा के प्रचार, प्रसार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयासरत निर्माता, पेशकर्ता साबी सांझ की देख रेख व फोक फिल्म स्टूडियो के बैनर तले रिलीज की जा रही इस फिल्म की सह निर्माता मनदीप सिद्धू, हरमीत भुल्लर, सहित निर्माता जस संधू व हसन्रपीत सिद्धू तथा वीडियो एडिटर नवजोत सिंह हैं।
पंजाबी फिल्म उद्यौग को अर्थपूर्ण सिनेमों में आगे बढ़ाने की पूर्ण स्मरथा रखती इस फिल्म में थिएटर जगत के मंझे हुए कलाकारों बलजीत सिंह, अमन भोगल व चन्नी निरमाण ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है। इनके अलावा इस फिल्म में कई और कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
काबिलेजिक्र है कि फोक फिल्म स्टूडियो द्वारा पंजाबी साहित क्षेत्र में विलक्षण पहचान रखने वाले कहानीकार गुरबचन सिंह भुल्लर की कहानियों -दीवे वांग बलदी अख- तथा -तोरी दी वेल- पर पहले ही फिल्में बनाई जा चुकी हैं। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्देशक भगवंत सिंह कंग ने बताया कि उन द्वारा हमेशा अच्छी व पंजाबी की शान को बढ़ाने वाली फिल्मों की ही पहल दी गई है, जिसके मद्देनजर ही पंजाबी के प्रसिद्ध कहानीकारों की बेहतरीन कहानियों पर उन द्वारा बतौर निर्देशक बनाई गई लघू फिल्मों को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा, यह खुशी की बात है कि मां बोली सिनेमा आज ग्लोबल स्तर पर नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है और फार्मूला से हटकर बनाई गई अलग विषय की फिल्में चाहे वे लघू फिल्में ही क्यों न हों, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम कर रही हैं, जिनके जरिए अनेक नए व प्रतिभावान चेहरों को भी बेहतर प्लेटफार्म मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह आगे भी उनकी कोशिश ऐसी ही बेहतरीन व अर्थपूर्ण फिल्में बनाने की रहेगी।
 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल किरोवस्क स्की रिजॉर्ट में आयोजित फर्स्ट पावर ऑफ कलर फेस्टिवल में करीब 10,000 लोगों ने लिया हिस्सा डॉ. गगन सिंह जम्वाल ने खूब बाँधा समा.. दस वर्षीय मयंक खन्ना द्वारा रचित व गाए रैप गीत चाइल्ड एंथम का पोस्टर जारी, 30 को होगा रिलीज़ गाना शॉर्ट फिल्म सुंदरवन की सुंदरी का गाना 'फ्लिप' सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम शार्ट फिल्म `सुंदरवन की सुंदरी’ इसी महीने होगी रिलीज पंजाबी फिल्म बुद्ध सिंह इस साल के अंत में रिलीज़ होगी फुलकारी मीडिया के गीत चूड़़ा में नजर आएंगी रेनबो लेडीज क्लब की महिलाएं 'मंगू, द फाइटर' का ट्रेलर, पोस्टर रिलीज सामाजिक बुराइयों को उजागर करती हिंदी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘गेस्ट अनवांटेड’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज को तैयार