चण्डीगढ़, फेस2न्यूज:
कॉलोनी नं. 4 की 3 किशोरियां पिछले 4 दिन से लापता हैं और इलाका पुलिस में इसकी इत्तला भी कर दी हुई है लेकिन पुलिस द्वारा हाथ पर हाथ धर कर बैठ जाने से किशोरियों के परिजन भारी तनाव व गुस्से में आ गए और बार—बार थाने के चक्कर काट कर आखिरकार आज बड़ी संख्या में कॉलोनी के महिला-पुरुषों ने कांग्रेस महासचिव शशिशंकर तिवारी की अगुआई में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पुलिस थाने का घेराव कर दिया व नारेबाजी की।
इन परिवारजनों का कहना था कि उन्होंने कुछ युवकों पर संदेह जाहिर किया है कि वो ही उनकी बच्चियों को बहला-फुसला कर गलत नियत से अगवा कर ले गए हैं परन्तु पुलिस इस और कोई भी छानबीन नहीं कर रही। बाद में थाना प्रभारी जेड.पी. खान ने आश्वासन दिया कि वे 24 घंटे के अंदर मामला सुलझा देंगे।
इस आश्वासन पर आक्रोशित कॉलोनीवासी शांत हुए व धरना ख़त्म किया। इस धरने में मुख्य लोगों में अरविन्द सिंह, जिला महासचिव, कांग्रेस, हरीश छाबड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड नं. 20 राजेश यादव, युवा कांग्रेस नेता, जयराम राजभर,श्रीराम राजभर, रंजीत सिंह, लाल बहादुर, गीता रानी, अनीता, सुगंती देवी, उर्मिला, कंचन, मंजू, रेखा इत्यादि शामिल थे।