ENGLISH HINDI Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
जीवन शैली

भोजन की क्वालिटी व स्वाद पर फोकस रहेगा:जितेन्द्र सिंह

March 19, 2019 10:18 PM
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।
ट्राई सिटी में फूड लवर्स के लिए मल्टी कूजीन ‘रसाल द्वीप’ रेस्तरां का  पंचकूला सेक्टर 16 में प्रारम्भ हुआ।
इस अवसर जितेन्द्र सिंह, प्रबंध निदेशक रॉक केसल होटल प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि यह विशेषकर नार्थ इन्डियन फूड और चायनीज फूड खास होगा। उन्होंने बताया कि हमारा फोकस‘भोजन की उत्तम गुणवत्ता और स्वाद पर होगा। फैटिवल पर ट्रैडिशनल ब्यंजन भी मिलेंगे।
आसपास के क्षेत्रों 5किलोमीटर तक में मनचाहे भोजन की मुफ्त होम डिलीवरी की जाएगी। साथ ही, हम जन्मदिन और किटी पार्टियों के लिए 75 सीट तक की व्यवस्था ऑर्डर के अनुसार उपलब्ध होगी।
रसाल द्वीप के सीनियर शेफ सुरेंद्र सिंह बेरवाल ने कहा, ‘हमने अपने मेन्यू को बड़े ध्यान से तैयार किया है, जिसमें कुछ लाजवाब व्यंजन शामिल हैं, जैसे कि मुर्ग सीक कबाब, रसल द्वीप नॉनवेज, दही के शोले, गुलाटी कबाब, पनीर काली मिर्च, पनीर लबाबदार, मुर्ग टिक्का लबाबदार, मुर्ग क्रीम काली मिर्च और तंदूरी स्नेक्स। खास हैं चायनीज ब्यंजन भी उपलब्ध होंगे।
 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें