चंडीगढ़, फेस2न्यूज:
फिऱोज़पुर जि़ले के गाँव शेरखां में दलित और ज़मींदारों में हिंसक झड़प के मामले में पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा सू मोटो नोटिस लेते हुए मामले में एस.एस.पी. फिऱोज़पुर से रिपोर्ट तलब की है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती तेजिन्दर कौर ने बताया कि फिऱोज़पुर जि़ले के गाँव शेरखां में दलित और ज़मींदारों में हिंसक झड़प की यह घटना आयोग के ध्यान में आई है, जिस पर सू-मोटो नोटिस लेते हुए एस.एस.पी. फिऱोज़पुर से रिपोर्ट 17 सितम्बर को रिपोर्ट तलब की है।