ऋषिकेश, रतुड़ी: वेब मीडिया से जुड़े सभी संवाददाताओं व संपादकों की बैठक में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का गठन किया गया। पत्रकार दुर्गेश मिश्रा को अध्यक्ष और योगेश डिमरी को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। चंद्रेश्वर नगर स्थित एक होटल में शंभू पासवान की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह के संचालन में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर दुर्गेश मिश्रा, उपाध्यक्ष विनय पांडे, सचिव योगेश डिमरी, सह सचिव देवेंद्र कुमार, प्रचार मंत्री संजय बड़ौला, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, अंकेक्षक अमित कंडियाल को चुना गया। वहीं कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुदीप पंचभैया, नागेंद्र रतूड़ी, ओम रतूड़ी और ज्ञानी को चुना गया।