जीरकपुर, जेएस कलेर
जीरकपुर अंबाला सड़क पर स्थित सेठा दा ढाबा के नजदीक एक अन्य जमीन पर बनाए गए एक ढाबे को देखने गए एक व्यक्ति पर उनकी परिवारिक संपत्ति में हिस्सेदार चाचा ने ही उसपर हमला कर उसे घायल कर दिया।
एस.आई अजित सिंह ने कहा कि उन्हें वीरवार दोपहर समय गुरप्रीत सिंह सिधु पुत्र सुरिंदर पल सिंह निवासी 54 जी बाई रंजीत सिंह नगर लुधियाना ने फोन पर सूचना दी थी वह सेठा के ढाबे के नजदीक अपनी परिवारिक संपत्ति जो कि उनके पिता, ताया शमशेर सिंह व उनके चाचा के नाम पर है को देखने आए हुए थे।सोनू शाह की हत्या यह जमीन तो नहीं!
जिक्रयोग है कि यह वही जमीन है जिसे सोनू शाह की हत्या का के साथ जोड़ कर देखा जा रहा था। कहा जाता है कि सोनू शाह की हत्या का कारण जीरकपुर में इसी विवादित जमीन पर बने ढाबे का कब्जे का विवाद भी हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक सोनू को जीरकपुर में इसी जमीन में बने विवादित ढाबे का कब्जा छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन सोनू ने इंकार कर दिया था। सूत्रों के अनुसार इसी विवाद के चलते सोनू की हत्या की गई थी।
इस दौरान उनके चाचा परमजीत सिंह ने उससे गालीगलौज करना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह सिधु ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह 14 नवंबर को अपनी हिस्सेदारी वाली जमीन को देखने के लिए आए तो उनके चाचा परमजीत सिंह पुत्र गुरदियाल सिंह निवासी 1538 सैक्टर 34 चंडीगढ़ सफारी गाड़ी नंबर सीएच 01बिजी 4315 में सवार होकर आया और उनसे गली गलौच करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकियां दीं। हमले कारण गुरप्रीत सिंह को काफी गंभीर चोट लगी जिन्हें डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ से उन्हें मोहाली के फेस 6 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ उनका ईलाज चल रहा है।
शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपी परमजीत सिंह के खिलाफ धारा 323, 341, 506, 148, 149 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कारवाई आरंभ कर दी गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है।
सोनू शाह की हत्या यह जमीन तो नहीं!
जिक्रयोग है कि यह वही जमीन है जिसे सोनू शाह की हत्या का के साथ जोड़ कर देखा जा रहा था। कहा जाता है कि सोनू शाह की हत्या का कारण जीरकपुर में इसी विवादित जमीन पर बने ढाबे का कब्जे का विवाद भी हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक सोनू को जीरकपुर में इसी जमीन में बने विवादित ढाबे का कब्जा छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन सोनू ने इंकार कर दिया था। सूत्रों के अनुसार इसी विवाद के चलते सोनू की हत्या की गई थी।