Life Style

जीवी एंटरटेनमेंट ने गरिमा का सीजन 3 में मनाया महिला दिवस और मस्ती के साथ खेली फूलों की होली, विमेन डे कवीन माधुरी व ऋतु बनीं विमेन डे क्वीन

March 10, 2025 11:19 AM

फेस2न्यूज/ चंडीगढ़

जीवी एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर गरिमा खुंगर की अगुआई में गरिमा का सीजन 3 में महिला दिवस मनाया और मस्ती के साथ खेली फूलों की होली। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप डॉ सोमा चक्रवर्ती गोल्ड स्पेशलिस्ट इन होम्योपैथिक, अदिति श्री एंटरप्रेन्योर, रिसर्च इंजीनियर, पोस्ट ग्रेजुएट होल्डर व दिनेश सरदाना इवेंट मैनेजर ऑफ ग्लोरफाई इंटरनेशनल, गेस्ट ऑफ हॉनर हर्षा अग्रवाल, एंकर स्माइली धवन शामिल हुए। |

रंगारंग कार्यक्रम के बीच गुलाल का तिलक लगा कर व फूलों की होली खेली गई। सपोर्टिंग पार्टनर हर्षा अग्रवाल की तरफ से सभी महमानों को गिफ्ट दिए गए। फोटोग्राफी विपुल खुंगर ने की।

गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई व तिलक लगा कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया , उसके बाद प्रतिभागिओ ने डी.जे पर डांस करके खूब मनोरंजन किया। गेम्स में बहुत से उपहार जितने का मौका दिया गया।

महमानो में से विमेन डे कवीन माधुरी शर्मा व ऋतु धीमान विजेता घोषित किया गया और क्राउन पहना कर सम्मानित किया गया। विमेन डे पर उनकी उपलब्धि के आधार पर सांत्वना पुरुस्कार सुनीता एंजल, कविता चुघ , नवनीत कौर, तृष्णा मंडल, नेहा चोपड़ा, ऋतु धीमान, डॉ संध्या सिंह, गुरिंदर गुरी,व शिखा शर्मा को प्रदान कर सम्मानित किया गया।

महमानो में से विमेन डे कवीन माधुरी शर्मा व ऋतु धीमान विजेता घोषित किया गया और क्राउन पहना कर सम्मानित किया गया। विमेन डे पर उनकी उपलब्धि के आधार पर सांत्वना पुरुस्कार सुनीता एंजल, कविता चुघ , नवनीत कौर, तृष्णा मंडल, नेहा चोपड़ा, ऋतु धीमान, डॉ संध्या सिंह, गुरिंदर गुरी,व शिखा शर्मा को प्रदान कर सम्मानित किया गया।

गरिमा विपुल खुंगर ने बताया की इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती रहेंगी ताकि महिलाओं के चेहरे पर खुशी झलकती रहे।

 
Have something to say? Post your comment
Copyright © , Face 2 News, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy Disclaimers