जीरकपुर, जेएस कलेर
विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति और देवर पर पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने जीरकपुर निवासी विवाहिता की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
विवाहिता ने आरोप लगाया कि पति नरिंदर व उसका देवर शशि पुत्र दुर्गा राम निवासी 3314 एलआईजी सैक्टर 70 मोहाली ने उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया। विवाहिता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज की मांग को लेकर पति उससे मारपीट करने लगा। इसके लिए पति नरिंदर और देवर शशि उसपर दबाव बनाते थे।
विवाहिता ने बताया कि उनकी शादी नवंबर 2016 को नरिंदर कुमार से हिन्दू रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी में विवाहिता के माता पिता ने हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था। शादी के बाद विवाहिता को पति सहित देवर ने तंग करना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत उसने जून 2016 में एसएसपी मोहाली को दी थी जिसकी वुमन सैल से जांच होने के बाद डीएसपी हैडक्वार्टर ने भी जांच की थी जिसके बाद डी ए लीगल की रॉय ली गई। जिसपर एसएसपी मोहाली की हिदायतों पर जीरकपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी। जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण चंद ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कारवाई शुरू कर दी गई।