फेस2न्यूज/चंडीगढ़
हुंडई मोटर्स इंडिया ने ‘फियूचरिटिस्क एंड फेरोश्यिस’ के उत्तम समावेश के साथ अपनी - ऑल न्यू हुंडई वेरना को इंडस्ट्रियल ऐरिया स्थित हुंडई की डीलरशिप करिज्मा हुंडई में लांच किया। इस नये वैरियंट में नई तकनीक, आराम, स्पेस और परफोरमेंस का बेहतरीन तालमेल हैं। नई वेरना को मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह (आईएएस) ने नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता की उपस्थिति में लांच किया।
हुंडई मोटर्स के एमडी और सीईओ उनसू किम ने बताया कि ऑल न्यू हुंडई वेरना को छह मूल आधार पर विकसित किया गया है जिसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाईन, स्पेशियस इंटिरियर, उत्कृष्ट तकनीक, सेफ्टी, बेहतरीन प्रदर्शन और संपूर्ण ड्राईविंग का सुखद आभास शामिल है। वेरना सात कलर ऑप्शनों - टाइफून सिल्वर, फेयरी रेड, स्टारी रेड, टाईटन ग्रे, ऐबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्राउन में उपलब्ध रहेगी।
वेरना का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का बेस मॉडल 10,89,900 रुपये में जबकि टाॅप माॅडल आईवीटी 16,19,500 रुपये में उपलब्ध है। वहीं दूसरी ओर 1.5 लीटर टर्बो जीडी पेट्रोल का बेस मॉडल 6 एमटी 14,83,500 रुपये में जबकि टाॅप माॅडल 7डीसीटी 17,37,900 रुपये में उपलब्ध है।
हुंडई मोटर्स के एमडी और सीईओ उनसू किम ने बताया कि ऑल न्यू हुंडई वेरना को छह मूल आधार पर विकसित किया गया है जिसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाईन, स्पेशियस इंटिरियर, उत्कृष्ट तकनीक, सेफ्टी, बेहतरीन प्रदर्शन और संपूर्ण ड्राईविंग का सुखद आभास शामिल है। वेरना सात कलर ऑप्शनों - टाइफून सिल्वर, फेयरी रेड, स्टारी रेड, टाईटन ग्रे, ऐबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्राउन में उपलब्ध रहेगी।