समाज सेविका और महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती ममता डोगरा ने कहा, वार्ड नंबर 26 डडू माजरा के बच्चों और नोजवानों के टैलेंट की अति सराहना की। उन्होंने कहा हर वर्ष क्लब के साथ बढ़ चढ़ कर नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर खेल कूद को बढ़ावा दिया जाएगा।