फेस2न्यूज /चंडीगढ़
यूटीसीए, चंडीगढ़ सीनियर लड़कों की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नॉकआउट चरण में प्रवेश किया चंडीगढ़ टीम ने 5 साल बाद सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के नॉकआऊट में प्रवेश कर लिया है क्योकि यू.टी.सी.ए.को 2019 में बी.सी.सी.आई.से मान्यता मिलने के बाद टीम ने खेलना शुरू किया इसके बाद से कोई भी सिनियर टीम ने नॉकआऊट में प्रवेश नही किया था, लेकिन 2024-25 के सीजन में चंडीगढ़ टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 अंको के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है।
यूटीसीए, चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन के अनुसार इस्का श्रेय टीम के वरिष्ठ चयनकर्ताओ से लेकर कोच तथा कप्तान को जाता है इस संबध में बातचीत करते हुए यू.टी.सी.ए.चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि इस का श्रेय वरिष्ठ चयन समिति के सदस्य प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और आईपीएल खिलाड़ी अमित उनियाल, रविन्द्र नयन, प्रवीन शर्मा के साथ कोच रवि कांत शर्मा, संदीप अरोड़ा तथा टीम के सभी क्रिकेटरो को जाता है जिन्होंने सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को नाॅकआऊट में पंहुचाया है।
यूटीसीए, चंडीगढ़ 9 दिसंबर को बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगा। अध्यक्ष संजय टंडन ने टीम के सभी सदस्यों को नॉकआउट चरण के मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद दिया इसके साथ ही उन्होंने टीम के कप्तान मनन वोहरा की भी तारीफ की और बधाई देते हुए कहा कि टीम नॉकआऊट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
यूटीसीए, चंडीगढ़ 9 दिसंबर को बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगा। अध्यक्ष संजय टंडन ने टीम के सभी सदस्यों को नॉकआउट चरण के मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद दिया इसके साथ ही उन्होंने टीम के कप्तान मनन वोहरा की भी तारीफ की और बधाई देते हुए कहा कि टीम नॉकआऊट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
टीम को नाॅकआऊट तक पंहुचाने में टीम के सल्लामी बल्लेबाज शिवम भांबरी व अर्सलन खान को सबसे अधिक जाता है क्योकि दोनो बल्लेबाजो ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी और विपक्षी टीम के गेंदबाजो पर हॉवी रहे।शिवम भांबरी ने 6 मैचो में से तीन मैचो में अर्धशतक के साथ 45.40 की एवरेज से 227 रन बनाए,जिसमें उनका सबसे अधिक 75 रन था।
इसके साथ ही अर्सलन खान ने 3 मैचो में 79.50 की एवरेज से 1 शतक व अर्धशतक के साथ 159 रन बनाए है,इन्होंने पूरी सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। इन्होंने छत्तीसगढ़ के साथ 57 गेंदो पर नाबाद 107 रनो की पारी खेली।
गेदबाजो ने भी किया बेहतरीन प्रदर्शन चंडीगढ़ के गेदबाज जगजीत सिंह संधू ने सीरीज में टीम को बहेतरीन शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी उठाई थी। उन्होंने 6 मैचो में 9.04 की इक्नोमि के साथ 14 विकेट झटके है। जबकि छत्तीसगढ़ के साथ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर 5 विकेट झटके थे जबकि टीम में दूसरे गेंदबाज की भूमिका टीम के ऑलराऊंडर राजअंगद बावा ने संभाली और 6 मैचो में 10 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन असम के खिलाफ रहा जिसमें उन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट झटके थे,इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में 5 मैचो में 159 रन बनाए है।