अरबाज खान प्रोडक्शन हाउस की फिल्म बंदा सिंह चौधरी 25 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म बंदा सिंह चौधरी के स्टार कास्ट अरबाज खान, मेहर विज, राहुल जैन (गायक), अभिषेक सक्सेना (निर्देशक) फिल्म की प्रमोशन के लिए चंडीगढ़ के सेविले बार लाउंज में पहुंचे।