ENGLISH HINDI Friday, April 18, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
जवान सीमाओं की सुरक्षा अपने जीवन का स्वर्ण काल देकर करते हैं: गृह मंत्री अमित शाहअग्रोहाधाम के प्राचीन टीले की खुदाई का कार्य का जायजा लेने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्गराकेश शर्मा भाजपा के शहीद भगत सिंह जिले के सचिव नियुक्तपूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स टाउनशिप, मोहाली में लिफ्ट गिरने से महिला हुई गंभीर चोटिलगवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के वित्तीय साक्षरता क्लब ने फिनक्विज 2025 का किया आयोजन विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया मोहिनी दीदी बनीं ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की मुख्य प्रशासिका48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे
पंजाब

सफलता: अपहृत हुआ 2 साल का अक्षय सुरक्षित बरामद, बच्चे को माता-पिता के किया हवाले

April 07, 2025 08:36 PM

अपहरणकर्ता सहित गिरोह के 9 सदस्य काबू, बच्चे की पढ़ाई के खर्च का भी होगा प्रबंधनः डीआईजी मनदीप सिद्धू 

(MOREPIC3
)अखिलेश बंसल/करन अवतार/प्रमोद कांसल,/बरनाला

शहर की अनाज मंडी से तीन दिन पहले बाइक सवारों द्वारा अपहरण किए दो साल के मासूम अक्षय को बरनाला पुलिस ने मध्य प्रदेश की पुलिस के सहयोग से सुरक्षित बरामद कर लिया है। इसके साथ ही अपहरण कांड के मास्टरमाइंड समेत गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से घटनाओं को अंजाम देते समय जिन वाहनों का इस्तेमाल किया गया एक मोटरसाइकिल एक होंडा अमेज भी कब्जे में ले लिया है। साथ ही कुछ तांत्रिक सामग्री भी बरामद कर ली है।

यह बात करते मनदीप सिंह सिद्धू आईपीएस डीआईजी पटियाला रेंज, पटियाला ने कहा है कि गिरोह द्वारा अपहृत बच्चे को 2 लाख रुपए में बेचा जाना था। प्रेस वार्ता के मौके पर उनके साथ मोहम्मद सरफराज आलम आईपीएस, एसएसपी बरनाला, संदीप सिंह मंड पीपीएस कप्तान पुलिस (इंट.), सतवीर सिंह पीपीएस उप-कप्तान पुलिस, सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह भी शामिल थे। 

अपहृत को निसंतान दंपत्ति के हाथ 2 लाख में बेचने की थी योजनाः

डीआईजी सिद्धू ने बताया कि गत 04 अप्रैल को झुग्गी-झोपड़पट्टी वालों का 2 साल का अक्षय का अनाज मंडी बरनाला में खेल रहा था। जिसे बाईक पर सवार होकर आए आरोपी मानव अरोड़ा और दमनप्रीत सिंह ने उसका अपहरण कर लिया और रास्ते में आरोपी आदित्य उर्फ नन्नी भी उनके साथ शामिल हो गया और आगे बच्चे को होंडा अमेज वाहन में कोहिनूर सिंह और दविंदर सिंह को सौंप दिया, जो उसे रविंदर कौर और डॉ. विकास तिवारी के पास सार्थिक हेल्थ केयर मुंडिया खुर्द-लुधियाना ले गए।

गौरतलब हो कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी आरोपित रविंदर कौर ने निःसंतान दंपत्ति को ढूंढकर अपहृत बालक अक्षय कुमार (काल्पनिक नाम) को स्थानीय चिकित्सक विकास तिवारी के माध्यम से 2 लाख रुपए में बेचने की साजिश रची थी। आरोपी कोहिनूर सिंह, जो कि रविंदर कौर का बेटा है, उसने आरोपी आदित्य उर्फ नन्नी और दमनप्रीत सिंह उर्फ अमन उर्फ फूली, जो उसके साथ जेल में थे, के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। 

पुलिस ने अपनाई हर स्टेटेजीः

उपरोक्त घटना के संबंध में दिनांक 04-04-2025 को धारा 140(3), 111(2)(II) बीएनएस पुलिस स्टेशन सिटी बरनाला के तहत मामला दर्ज किया गया। बच्चे का पता लगाने के वास्ते पुलिस द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी और मानवीय खुफिया तंत्र की मदद भी ली गई। जिसके बाद केवल मुख्य दो अपहरणकर्ताओं का ही खुल्लासा नहीं हुआ बल्कि बड़ा गिरोह ही काबू में आ गया। 

अपहरणकर्ताओं के तार मिले लुधियाना व मध्यप्रदेश तकः

बरनाला पुलिस ने लोकेशन तलाशते मध्य प्रदेश पुलिस के साथ तालमेल किया। उपरोक्त टीमों द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान आरोपी दविंदर सिंह, रोहित और दशरथ सिंह को सुवासरा, जिला मंदसौर (मध्य प्रदेश) के पास से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी दमनप्रीत सिंह उर्फ अमन उर्फ फूली, आदित्य उर्फ नन्नी, मानव अरोड़ा, रविंदर कौर और डॉ. विकास तिवारी को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से अपहृत बच्चे अक्षय कुमार को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

अपहरणकर्ताओं की पहचान (1) दमनप्रीत सिंह उर्फ अमन उर्फ फूली पुत्र सूबा सिंह पुत्र राम सिंह निवासी जंडा वाला रोड, घुमियारा वाली गली, नजदीक छोटी माता रानी मंदिर, बरनाला। (मोटरसाइकिल अपहरणकर्ता), (2) मानव अरोड़ा उर्फ प्रिंस अरोड़ा पुत्र सोहन लाल, निवासी राधा स्वामी वाली गली, बरनाला। (अपहृत मोटरसाइकिल चालक), उनके गिरोह के साथियों में (3) आदित्य उर्फ नोनी पुत्र पवन कुमार पुत्र मदन लाल वासी जंडावाला रोड, घुमियारा वाली स्ट्रीट, बरनाला, (4) कोहिनूर पुत्र रछपाल सिंह निवासी चंदरी कलां, जिला लुधियाना, (5) दविंदर सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी मॉडल टाउन खन्ना-लुधियाना, (6) रोहित पुत्र मनोज कुमट निवासी बिहार हाल आबाद राहें मण्डी खन्ना-लुधियाना, (7) आशा वर्कर रविंदर कौर पत्नी रछपाल सिंह, ढंडारीकलां, जिला लुधियाना, (8) डॉ. विकास तिवारी पुत्र अकेश्वर तिवारी, निवासी दुर्गा कॉलोनी, लुधियाना तथा 9वें सदस्य की पहचान मध्यप्रदेश के जिला मंदोसर थाना स्वारस निवासी दशरथ सिंह पुत्र अर्जन सिंह नातुखेड़ी के तौर पर हुई है।

फूली और नन्नी पहले दे चुके बैंक डकैती की घटना को अंजामः

डीआईजी पटियाला रेंज, पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू आईपीएस ने बताया है कि इस गिरोह में दमनप्रीत सिंह उर्फ अमन उर्फ फूली और आदित्य उर्फ नन्नी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इससे पहले वर्ष 2023 में लुधियाना में 8 करोड़ रुपए की बैंक डकैती की थी, जिसके संबंध में उनके खिलाफ थाना सराभा नगर लुधियाना में धारा 395, 342 323, 427, 506, 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा नंबर 81 तारीख 10-06-2023 दर्ज किया गया था। 

रुक नहीं रहे थे परिजनों के आंसूः

अपहृत अक्षय की मां वीना देवी, पत्नी धरविंदर कुमार, निवासी मालदा बिंदरिया, जिला सेखपुरा (बिहार), हाल आबाद स्लम अनाज मंडी बरनाला ने जैसे ही अपने बच्चे को सामने से पुलिस सुरक्षा के बीच ला रहे मनदीप सिंह सिद्धू आईपीएस डीआईजी पटियाला रेंज, पटियाला को देखा और उसकी बाहों में थमाया तो उसकी और उसके अन्य परिजनों की आंखें छलक पड़ी। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे झौपड़पट्टी वासियों ने फूलवर्षा की और पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगा पूरे पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स टाउनशिप, मोहाली में लिफ्ट गिरने से महिला हुई गंभीर चोटिल इमिग्रेशन कंपनी के मालिक को फिर मिली फिरौती की धमकी मनरेगा के तहत बड़े घोटाले: जिन लोगों ने रोजाना काम नहीं किया, उनके खातों में पहुंचा पैसा तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल में सालाना वार्षिक परिणाम घोषित वॉर ऑन ड्रग्स: नशे के खिलाफ अभियान में समाज का अहम योगदान: डीआईजी नयागांव में पूर्व सरपंच की जद्दी प्रॉपर्टी को सरकारी सम्पति करार देते हुए नोटिस लगाया बरनाला पुलिस ने किए 125 मोबाइल फोन ट्रेस डंकी के जरिए अमेरिका गए डेराबस्सी के युवक की बीच रास्ते में कंबोडिया में बिमारी से हुई मौत वन विभाग के ब्लॉक अधिकारी पर हमला: 3 के खिलाफ मामला , दो को जेल भेजा, संदिग्ध की तलाश में छापेमारी भाखड़ा-ब्यास इम्पलाईज यूनियन की क्रमिक भूख हड़ताल 29वें दिन भी जारी, 15 तक मांगे न मानी तो आमरण अनशन करेंगे