आप पार्टी द्वारा खड़े किए उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल को 26079 मत पड़े, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वन्धी कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह ढिल्लों के पक्ष में 28226 मतदाताओं ने जीत का बटन दबाया। उधर भाजपा में पिछले समय के दौरान ही एंट्री लेने वाले उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को मात्र 17937 वोट पड़े जबकि आप पार्टी द्वारा ठुकराए गए अपने मेहनती, होनहार व काबिल वर्कर गुरदीप सिंह बाठ को 16893 वोट पड़े।