शहर की अनाज मंडी से तीन दिन पहले बाइक सवारों द्वारा अपहरण किए दो साल के मासूम अक्षय को बरनाला पुलिस ने मध्य प्रदेश की पुलिस के सहयोग से सुरक्षित बरामद कर लिया है। इसके साथ ही अपहरण कांड के मास्टरमाइंड समेत गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से घटनाओं को अंजाम देते समय जिन वाहनों का इस्तेमाल किया गया एक मोटरसाइकिल एक होंडा अमेज भी कब्जे में ले लिया है। साथ ही कुछ तांत्रिक सामग्री भी बरामद कर ली है।