पिंकी सैनी/डेरा बस्सी
डेरा बस्सी मुबारिकपुर रोड के किनारे भूमिगत गैस पाइपलाइन में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। हालांकि आग लगने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मामले संबंधित जानकारी दमकल विभाग को दी गई जो मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सफल रही।
जानकारी अनुसार बीते वर्ष सड़क किनारे गैस पाइपलाइन बिछाई गई थी। कई किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन को हालांकि जमीदोज किया गया था। बीती शाम करीब 6.45 बजे अचानक इस पाइपलाइन में आग की लपटें निकलने लगी। आग लगने वाली जगह से कुछ ही दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी स्थित है।
सूचना मिलते ही गेटवाल बंद कर गैस सप्लाई बंद कर दी गई। और दो तीन घंटे में पाइप रिपेयर कर सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पाइप से पीएनजी गैस सप्लाई हो रही है जो पटियाला से लेकर डेरा बस्सी चंडीगढ़ व मोहाली में जाती है।
गनीमत रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
गैस कंपनी अधिकारी कमलदीप ने बताया कि उनकी गैस पाईप पूरे नार्मस् के तहत वैलिड गहराई पर थी लेकिन एक मशीन द्वारा अवैध तरीके से केबल के लिए खोदे जा रहे गड्ढे कारण गैस पाईप में पंक्चर हो गया जिसने देखते ही देखते भयानक आग का रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही गेटवाल बंद कर गैस सप्लाई बंद कर दी गई। और दो तीन घंटे में पाइप रिपेयर कर सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पाइप से पीएनजी गैस सप्लाई हो रही है जो पटियाला से लेकर डेरा बस्सी चंडीगढ़ व मोहाली में जाती है।
सूचना मिलने पर मौके पर डीएसपी समेत भारी पुलिस बल व अधिकारी भी जायजा लेने पहुंचे।