अखिलेश बंसल/ अग्रोहा :
महाभारत कालीन इतिहास को संजोए भगवान अग्रसेन जी की राजधानी अग्रोहा (हिसार) में स्थित ऐतिहासिक प्राचीन टीले की खुदाई का कार्य हरियाणा सरकार एवं भारत सरकार के सहयोग से तीव्र गति से जारी है। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग जी ने खुदाई स्थल और पुरातत्व विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।
श्री गर्ग ने मौके पर मौजूद पुरातत्व विभाग के अधिकारियों व स्टाफ से विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा खुदाई में प्राप्त हो रहे प्राचीन ऐतिहासिक अवशेषों को स्वयं छूकर महसूस किया। उन्होंने इसे अग्रवाल समाज की गौरवशाली विरासत बताया और इस प्रयास को ऐतिहासिक पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
श्री गर्ग ने मौके पर मौजूद पुरातत्व विभाग के अधिकारियों व स्टाफ से विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा खुदाई में प्राप्त हो रहे प्राचीन ऐतिहासिक अवशेषों को स्वयं छूकर महसूस किया। उन्होंने इसे अग्रवाल समाज की गौरवशाली विरासत बताया और इस प्रयास को ऐतिहासिक पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उन्होंने सरकार और पुरातत्व विभाग की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि यह खुदाई न केवल अग्रसेन जी के इतिहास को उजागर करेगी, बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।
श्री गर्ग ने कहा यह खुदाई न सिर्फ इतिहास से जुड़ाव का माध्यम है, बल्कि समाज की सांस्कृतिक जड़ों को पुनर्जीवित करने की प्रेरणा भी है।