सुरिंदर चौहान/ पंचकुला
श्री जैनेंद्र गुरुकुल स्कूल पंचकूला में हुआ प्रधान पद के लिए चुनाव जिसमें मुकेश जैन बिट्टू नवकार को प्रधान पद के लिए चुना मुकेश जैन ने सभी वोटरों का किया तहे दिल से धन्यवाद और कहा हम अपने स्कूल को बुलंदियों पर लेकर जाएंगे और जल्द ही यहां पर एक स्पोर्ट्स क्लब को भी लेकर आएंगे.
उन्होंने कहा, 376 वोट पोल हुई थी जिसमें 5 वोट रिजेक्ट हुई और मुझे 314 वोट पड़ी और हमारे 21 मेंबरों की टीम मैं जीत हासिल की है और हमारी टीम मिलकर काम करेगी और स्कूल को बुलंदियों पर लेकर जाएगी और उन्होंने दोनों प्रिंसिपल और सभी टीचरों सहित लोगों का धन्यवाद किया। और उन्होंने कहा यह चुनाव बहुत ही शांतिपूर्वक रहा जो की पंचकूला के एसडीएम और नायब तहसीलदार की मौजूदगी में हुआ हम इनका भी तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.