अमन संधू/पिंजौर
कामधेनु गौशाला पिंजौर में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर जीना ग्रीन्स, जो आचार्य मनीष की ओर से लगाए जा रहे बायो गैस प्लांट के ट्रायल के संबंध में हवन पूजन करवाया गया।
इस पूजन में कामधेनु गौशाला के चेयरमैन नवराज राय धीर और जीना सीखो लाइफ केयर के चेयरमैन आचार्य मनीष ग्रोवर एवं गौशाला के प्रधान भारत भूषण , महासचिव रोहित सिंगला, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष राजिंदर आनंद,वाईस चेयरमैन आलोक कृष्ण,ट्रस्टी अशोक अरोरा, तजिंदर धीर, नवीन गुप्ता, अभिजीत,संजय अग्रवाल,रणदीप गोयल जीना ग्रीन्स के सीटीओ जयंत सक्सेना विशेष रूप से परिवार सहित शामिल हुए।
हवन उपरांत प्लांट का विधिवत पूजन एवम गोपूजन उपरांत ट्रायल प्रोडक्शन की शुरुआत की गई ।मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर सुबह से ही गो भगतों का आगमन शुरू हो गया था । हवन के पश्चात विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई।