फेस2न्यूज/ पिंजौर
मिट्स ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और चेयरमैन श्री एम.के. भाटिया ने सोमवार को पिंजौर में आयोजित 'सबरंग 2' कार्निवल में बतौर मेहमान-ए-खास शिरकत की. यह कार्यक्रम विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एच.एम.टी. टाउनशिप, पिंजोर की ओर से आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर उन्होंने युवाओं और अतिथियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत की सपफलता की कुंजी है , अगर मेहनत करेंगे तो पफल अवश्य मिलेगा
उन्होंने अपने प्रसिद्ध शब्द धन्यावाद "पूरा पूरा" पर बात की। इस मौके पर उन्होंने स्कूल के सम्मानित प्रधानाचार्य और मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा के साथ मंच साझा किया।
कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल थीं, जिनमें ए.सी. भारद्वाज, (डांस दीवाने ) के मुकेश बादल, सरगम बादल (पिता और बेटी डुएट), मिस नॉर्दर्न मॉडलिंग इवेंट के रनर-अप्स और अन्य प्रमुख थे ।
एम के. भाटिया ने "फीट एंड फायर" संगठन के संस्थापक अमित भाटिया का बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने पर धन्यवाद किया ।