लीलाधर शर्मा/फाजिल्का-
एक तरफ हम घनी धुंध व सर्दी से बचने के लिए हीटर चला रजाईयों व कम्बल में दुबक कर बैठें होते हैं, उधर बीएसएफ के सीमा प्रहरी भारत-पाक सरहद पर कंपकंपाती ठंड व धुंध में देश की रक्षा करने में लगे हैं। रात के अंधेरे में दुश्मन की प्रत्येक चाल को नाकाम करने में बीएसएफ का रोल सराहनीय है।
फाजिल्का के भारत-पाक सीमा पर बी.एस.एफ की 52वीं बटालियन के कमांडेंट रवि रंजन के दिशा निर्देशों पर बीएसएफ के सीमा प्रहरी 24 घंटे सीमा पर चलते हुए देश की सुरक्षा में लगे हैं।
सीमा सुरक्षा बल की सभी बटालियनों के सीमा प्रहरियों को हम सेल्यूट करतें हैं।