ENGLISH HINDI Wednesday, February 05, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
शिव महापुराण कथा पर निकाली जाने वाली ऐतिहासिक कलश यात्रा के लिए अब तक आठ हजार भक्तों ने टोकन लिया : नरेश गर्गपाले का हुआ अंत, दुल्हा बनकर आया बसंत...पुलिस ने घग्गर में छापा मारकर अवैध खनन करने वालों को पकड़ा, 5 ट्रैक्टर ट्रॉलियां बरामद , एक चालक गिरफ्तारयूटीसीए पहली बार फ्रेंचाइजी-आधारित चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए तैयारस्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल बॉयज अंडर -19 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का 5 वां संस्करण 10 फरवरी से प्यार में धोखा खाए युवक ने अपनी जीवन लीला खत्म कीसामूहिक विवाह समारोह में 93 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेबसंत पंचमी मुशायरा 2 फरवरी को
पंजाब

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के उद्योग सेवा केंद्र निर्माण के शिलान्यास के बाद 2 साल में नहीं लग पाई एक भी ईट

November 10, 2024 08:55 PM

इस बिल्डिंग के लिए जगह पीएसआईईसी ने दी थी, जिसका निर्माण डेराबस्सी इंडस्ट्री एसोसिएशन को करीब 1 करोड़ रुपये खर्च कर 26 अप्रैल 2023 तक पूरा करना था। लेकिन अब तक यहां एक ईंट भी नहीं रखी जा सकी है. इतना ही नहीं, जिस स्थान पर कैबिनेट मंत्री ने इसका उद्घाटन किया था, वहां स्टील की प्लेट से शिलान्यास किया गया था, चोरी के डर से एसोसिएशन ने उस प्लेट को भी हटाकर कार्यालय में रख दिया है।

इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रतिनिधि नक्शा पास कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं,  डेराबस्सी नगर काउंसिल कार्यालय में खजल ख्वारी को पत्र पाने के लिए पूरे दिन इंतजार करना पड़ा

पिंकी सैनी/ डेराबस्सी

आम आदमी पार्टी सरकार प्रदेश की जनता को सरकारी दफ्तरों में होने वाली परेशानी और भ्रष्टाचार से बचाने के लिए सभी काम ऑनलाइन करने पर जोर दे रही है। ऑनलाइन शुरू हो चुके कामों में भी लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है, लेकिन कई कामों के लिए लोगों को अभी भी सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. 

 
इसकी पूर्ति भवन निर्माण में बाधक बन रहे अभेद्य मानचित्र को देखकर की जा रही है, जिसका उद्घाटन 26 अक्टूबर 2022 को पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा आवास एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने किया था। डेराबस्सी.फोकल प्वाइंट में बनने वाले उद्योग सेवा केंद्र का शिलान्यास किया गया. आज दो साल बाद भी इसका नक्शा पास नहीं हो सका.

इस बिल्डिंग के लिए जगह पीएसआईईसी ने दी थी, जिसका निर्माण डेराबस्सी इंडस्ट्री एसोसिएशन को करीब 1 करोड़ रुपये खर्च कर 26 अप्रैल 2023 तक पूरा करना था। लेकिन अब तक यहां एक ईंट भी नहीं रखी जा सकी है. इतना ही नहीं, जिस स्थान पर कैबिनेट मंत्री ने इसका उद्घाटन किया था, वहां स्टील की प्लेट से शिलान्यास किया गया था, चोरी के डर से एसोसिएशन ने उस प्लेट को भी हटाकर कार्यालय में रख दिया है।

उद्घाटन अवसर पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि उद्योग राज्य की रीढ़ है और मुख्यमंत्री भगवंत मान जी की सरकार राज्य में व्यापार और वाणिज्य को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रयासरत है। इस उद्योग सेवा केन्द्र से इस क्षेत्र के उद्योगपतियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके बावजूद उद्घाटन के 2 साल बाद भी नक्शा पास नहीं हो सका.

 डेराबस्सी इंडस्ट्री एसोसिएशन के सचिव राकेश अग्रवाल से बात करने पर उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का नक्शा पास न होने के कारण काम शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पीएसआईईसी दफ्तर में आवेदन किया तो एक साल बाद उन्होंने फाइल लौटा दी कि नक्शा डेराबस्सी नगर काउंसिल दफ्तर में पास होगा। नगर परिषद कार्यालय में आवेदन करने के बाद उन्होंने अगस्त माह में करीब 52000 रुपये फीस भी जमा कर दी.

अब डेराबस्सी नगर काउंसिल ने यह कहकर फाइल लौटा दी है कि नक्शा पीएसआईईसी से पास कराना होगा या नहीं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पत्र लेने के लिए एसोसिएशन के प्रतिनिधि पूरे दिन नगर परिषद कार्यालय में रहे, जिसके बाद पत्र दिया गया.

उनके समेत एसोसिएशन के अन्य प्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का दावा है कि सरकारी कार्यालयों में काम में देरी नहीं होगी. इसके बावजूद वे धक्के खाकर थक चुके हैं।

लेकिन विधायक साहब कह रहे हैं कि ऐसा नहीं हो सकता जबकि हकीकत में ऐसा ही हो रहा है बारे में बात करते हुए विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि नक्शा पास करने में 2 साल लग गए. इसकी जांच की जायेगी.

डेराबस्सी फोकल प्वाइंट में बनने वाले उद्योग सेवा केंद्र का शिलान्यास करते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा की पुरानी तस्वीरm अब चोरी के डर से उक्त स्थान से ओपनिंग प्लेट भी हटा दी गई है.एसोसिएशन के कार्यालय में पड़ी उद्घाटन पट्टिका की तस्वीर

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
पुलिस ने घग्गर में छापा मारकर अवैध खनन करने वालों को पकड़ा, 5 ट्रैक्टर ट्रॉलियां बरामद , एक चालक गिरफ्तार प्यार में धोखा खाए युवक ने अपनी जीवन लीला खत्म की अवैध खनन के आरोप में पुलिस ने दो साल बाद सुंडरा गांव के बसपा नेता को किया गिरफ्तार जेल में बंद सांसद अमृतपाल की नई पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे के एलान पर भड़के वरिन्द्र सिंह चंडीगढ़ निवासी मुसव्विर फिरोजपुरी को गजल सृजन सम्मान घनी धुंध व ठंड में भी सीमा पर‌ खड़े देश की सुरक्षा में लगे हैं बीएसएफ जवान सड़क हादसेः कोहरा ने ली तीन किसान महिलाओं की जान बीएसएफ अधिकारियों ने लीलाधर शर्मा को किया सम्मानित जीरकपुर में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में दूर की गई भ्रांतियां, सम्मानित किए गए ज्योतिषी नवदीप मदान कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह ढिल्लों ने तोड़ा बरनाला में आप का तिलस्मी किला