लीलाधर शर्मा /फाजिल्का
भारत-पाक सीमा के साथ लगती कंटीली तार (बाड़) के आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधियां देश को नुकसान पहुंचाती हैं, परंतु बीएसएपफ के जवानों की सूझ बूझ से सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले दो तस्करों को काबू करके इनसे हेरोईन बरामद की।
द्वितीय कमान अधिकारी नरेश श्योराण ने बताया कि फाजिल्का सेक्टर की सीमावर्ती गांव टाहलीवाला के पास रात्रि गश्त के दौरान बीएसएफ की 52वीं बटालियन के सीमा प्रहरियों ने पांच लोगों को सेमनाले के पुल के पास घूमते हुए देख ललकारा, जिसे देख तीन लोग भागने में कामयाब हो गए जबकि दो लोगों को जिनके नाम अंग्रेज सिंह विक्रम सिंह जिला फाजिल्का को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उनसे 540 ग्राम हेरोइन, एक ई मोबाइल एक अमेरिकी डॉलर बराबद हुआ और आगे की कार्रवाई जारी है।
बीएसएफ 52वीं बटालियन के कंपनी कमांडर महेंद्र सिंह व अन्य जवानों की ओर से तस्कर विरोधी चलाए अभियान की सराहना की जा रही है।