ENGLISH HINDI Wednesday, January 22, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
नच उठेया, नच उठेया, जिंदड़ी दा तुम्बा नच उठेया...हिमाचल के वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर को यूएसए की यूनिवर्सिटी से मानद उपाधिसेवा भारती ने हरित कुम्भ अभियान के तहत हजारों थैले, थालियां और गिलास विधिवत पूजन करके प्रयागराज भेजे राष्ट्रीय पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीमती गीता अग्रवाल सर्वसम्मति से बनीं महासचिववनवासी कल्याण आश्रम पंजाब ने मनाया लोहड़ी उत्सव स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा देवी मेमोरियल सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा संस्करण 23 जनवरी से डेराबस्सी में भारतीय जीवन बीमा निगम, सेक्टर-2, पंचकुला कार्यालय के नए एजेंट प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे जे.पी.एस. बजाजपिंजौर की कामधेनु गौशाला में बायो गैस प्लांट के ट्रायल में हवन पूजन
मनोरंजन

उड़न पटोलास ने अमेज़ॉन मिनी टीवी पर अपने शो का प्रीमियर होने से पहले 'द सिटी ब्यूटीफुल' - चंडीगढ़ का दौरा किया

June 06, 2022 07:26 PM

  चंडीगढ़ (आर के शर्मा)  

अमेज़ॉन मिनी टीवी ने हाल ही में अपनी आगामी, ताजातरीन, हल्की-फुल्की रॉमेडी सीरीज़ उड़नपटोलास का ऐलान किया है, जो 10 जून को रिलीज होने जा रही है। यह शो चार लड़कियों के बीच की दोस्ती और उनकी सिस्टरहुड के इर्द-गिर्द घूमता है, जो छोटे शहर से मैक्सिमम सिटी- मुंबई में रहने आ गई हैं।

शक्ति सागर चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस शो में अपूर्वा अरोड़ा, आस्था सिडाना, पॉपी जब्बल और सुखमनी सदाना मुख्य भूमिकाएं निभा रही हैं। लॉन्च के कुछ ही दिनों में ये'पटोलास' पंजाब और हरियाणा के दिल- चंडीगढ़ तक अपनी 'उड़ान' भर चुकी हैं। जी हाँ! अपूर्वा, आस्था, पॉपी और सुखमनी आज शहर का दौरा करने के साथ-साथ मीडिया से बातचीत के लिए चंडीगढ़ में मौजूद थीं।

चंडीगढ़ पहुंच कर ये युवा पटोलास एलांते मॉल में खरीदारी करने निकलीं। लड़कियों ने चाट, पाव भाजी और अन्य खास पंजाबी व्यंजनों का स्वाद भी चखा। अपनी पूरी यात्रा के दौरान ये पटोलास शो में दिखाए गए प्यार, जिंदगी और दोस्ती के रहस्यों को भी उजागर करती रहीं।

"आप कोई पंजाबी किरदार निभा रहे हों और उसके दिल में न जाएं, तो यह ठीक बात नहीं होगी। चंडीगढ़ मेरे लिए खास है, मैंने अपनी 2 पंजाबी फिल्मों की शूटिंग यहां की तथा दो और फिल्मों की शूटिंग कर रही हूं, मैं इस शहर से गहरा जुड़ाव महसूस करती हूं और मुझे लगता है कि यह शहर मेरे लिए बड़ा लकी है। अपने उत्साही माहौल और जीवंत कल्चर के लिए मशहूर इस शहर में मुझे अपनी हर यात्रा पर हमेशा यही रोमांच महसूस होता है।

इस 'सिटी ब्यूटीफुल' में उड़नपटोलास की खुशबू फैलाना अलौकिक अनुभव था। मेरा किरदार बड़े-बड़े सपने देखता है, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है। चंडीगढ़ के दौरे ने मुझे अपने किरदार जैसी फीलिंग दी है। खैर, मानना ही पड़ेगा कि अमरिंदर गिल, नूरप्रीत ढिल्लों, पुन्नी चंदोक और लवली सिंह छाबड़ा की कहानियां सुनाने के लिए चंडीगढ़ से बेहतर और कोई जगह हो ही नहीं सकती।"- कहना है पॉपी जब्बल का।

उड़न पटोलास के लिए राइटर-एक्टर की दोहरी जिम्मेदारी निभा रहीं सुखमनी सदाना ने अपनी चंडीगढ़ यात्रा का भरपूर लुत्फ उठाया। चंडीगढ़ में हुए अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "शूटिंग के बाद अपनी टीम के साथ सफर करना जीवन का दुर्लभ अवसर होता है और उड़न पटोलास के लिए चंडीगढ़ का यह दौरा अब तक शानदार रहा। इस यात्रा ने हमें न केवल एक-दूसरे के काफी करीब कर दिया है, बल्कि अपने किरदारों को बेहतर ढंग से समझने में भी हमारी मदद की है। मुझे आशा है कि इस रोमांचक और नाटकीय ड्रामेडी के लिए हमने जो प्रयास किए हैं, वे दर्शकों के दिलों को छू लेंगे।”

इस 'सिटी ब्यूटीफुल' में उड़नपटोलास की खुशबू फैलाना अलौकिक अनुभव था। मेरा किरदार बड़े-बड़े सपने देखता है, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है। चंडीगढ़ के दौरे ने मुझे अपने किरदार जैसी फीलिंग दी है। खैर, मानना ही पड़ेगा कि अमरिंदर गिल, नूरप्रीत ढिल्लों, पुन्नी चंदोक और लवली सिंह छाबड़ा की कहानियां सुनाने के लिए चंडीगढ़ से बेहतर और कोई जगह हो ही नहीं सकती।"- कहना है पॉपी जब्बल का।

"उड़नपटोलास का चंडीगढ़ में प्रचार-प्रसार करना एक ऐसा अनुभव रहा, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मैंने सुन रखा था कि 'चंडीगढ़ के लोग खुली बांहों से मेहमानों का स्वागत करते हैं,' और ठीक ऐसा ही मैंने अनुभव किया। उड़नपटोलास की स्टोरीलाइन के अंदर मौजूद जीवन से जुड़ी अंतर्दृष्टियां शेयर करने से लेकर सुकून भरे दृश्यों का आनंद लेने तक चंडीगढ़ एक रोलर-कोस्टर राइड साबित हुआ है। चंडीगढ़ के स्वर्गिम वातावरण ने इस सफर को यादगार बना दिया, लेकिन यह यहां के भोजन ने मेरा दिल जीत लिया।“– बता रही हैं आस्था सिडाना।

'उड़न पटोलास' चार महत्वाकांक्षी पंजाबी लड़कियों की जीवन गाथा को लिपिबद्ध करता है, जो मुंबई में अपने सपने साकार करने की कोशिश कर रही हैं। उन्हें नौकरी की तलाश करते, रहने की जगह खोजते और शहर की जिंदगी से तालमेल बिठाते देख कर दर्शकों को प्यार, दोस्ती, रिश्तों और जिंदगी के बारे में एक अंतर्दृष्टि हासिल होगी। भावनाओं का बेहतरीन मिश्रण पेश करते हुए यह रॉम-कॉम ड्रामा आपको जिंदगी की मुश्किलें दिखाता है और उन पर विजय पाना सिखाता है।

शक्ति सागर चोपड़ा द्वारा निर्देशित और सोल प्रोडक्शंस के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित 'उड़नपटोलास' 10 जून, 2022 को अमेज़ॉन मिनीटीवी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। दर्शक इसे अमेज़ॉन शॉपिंग ऐप पर मुफ्त में देख सकते हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
"आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गया फिल्म बंदा सिंह चौधरी 25 अक्तूबर को होगी रिलीज, प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट पहुंचे चंडीगढ़ तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज उत्सव चंडीगढ़ में तीज उत्सव की धूम, मिस मंजू जट्टैन और मिसेज सांत्वना को विजेता घोषित छात्र नेताओं और भ्रष्टाचार पर आधारित प्रभावशाली पंजाबी फिल्म रोडे कॉलेज ने दर्शकों का दिल जीता शार्पनर ने लॉंच किया नया गाना "इंजीनियरिंग एंथम - सीढ़ी है छोटी और ख्वाब है बड़े" गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल किरोवस्क स्की रिजॉर्ट में आयोजित फर्स्ट पावर ऑफ कलर फेस्टिवल में करीब 10,000 लोगों ने लिया हिस्सा डॉ. गगन सिंह जम्वाल ने खूब बाँधा समा.. दस वर्षीय मयंक खन्ना द्वारा रचित व गाए रैप गीत चाइल्ड एंथम का पोस्टर जारी, 30 को होगा रिलीज़ गाना