फेस2न्यूज/चंडीगढ़
जी वी एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर की अगुआई में गरिमा विपुल खुंगर ने तीज उत्सव रविवार यहां होटल सनबीम प्रीमियम में बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
उत्सव में विशेष अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि डा सोम चक्रवर्ती गोल्ड स्पेशलिस्ट इन होम्योपैथिक, दिनेश सरदाना, एसडीएस फोटोग्राफी के डायरेक्टर आशु बजाज सोशल वर्कर व् एंकर एंजेल इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर ओरा डायमंड सपोर्टिंग पार्टनर रहे और उनकी तरफ से सभी महमानों को उपहार वितरित किए गए। उत्सव को कैद करने की जिम्मेदारी विपुल खुंगर ने निभाई।
लक्की ड्रा के जरिये आये हुए महमानों में से मिस मंजू जट्टैन और मिसेज सांत्वना को विजेता घोषित किया गया और इन्हें क्राउन पहना कर सम्मानित किया गया। गरिमा खुंगर ने बताया की इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम करती रहेंगी और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहेंगी।
गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इस दौरान जी वी एंटरटेनमेंट के सब मेंबर्स ने तीज उत्सव केककाट मनाया। प्रतिभागिओ ने भंगड़ा गिद्धा डी. जे पर डांस करके खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में अलग अलग तरह की गेम और रैंप शो का महमानों लुत्फ उठाया। गेम्स में बहुत से उपहार जीतने का मौका दिया गया।
लक्की ड्रा के जरिये आये हुए महमानों में से मिस मंजू जट्टैन और मिसेज सांत्वना को विजेता घोषित किया गया और इन्हें क्राउन पहना कर सम्मानित किया गया।
गरिमा खुंगर ने बताया की इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम करती रहेंगी और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहेंगी।