रमेश गिल्होत्रा / जीरकपुर
ढकोली के रहने वाले शुभम मित्तल ने फूड डिलीवरी के दौरान सड़े-गले गुलाब जामुन भेजे जाने को लेकर पीरमुछाला स्थित बेकर्स लॉंज के खिलाफ जिला स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत सौंपी है। शिकायत में बताया गया है कि 17 अप्रैल को शुभम मित्तल ने अपने घर आए मेहमानों के लिए मिठाई और नमकीन का ऑर्डर दिया था, जिसमें गुलाब जामुन बेहद खराब थे।
शुभम मित्तल ने कहा, “गुलाब जामुन इतने खराब थे कि उन्हें देख कर ही उल्टी जैसा मन होने लगा। गलती से एक पीस खा लिया, जिससे तबीयत भी बिगड़ गई।” इस संबंध में उन्होंने तुरंत दुकान के प्रतिनिधि विनोद को फोन कर जानकारी दी, जिस पर उन्हें आश्वासन मिला कि इस मिठाई के पैसे नहीं लिए जाएंगे।
शुभम मित्तल ने कहा, “गुलाब जामुन इतने खराब थे कि उन्हें देख कर ही उल्टी जैसा मन होने लगा। गलती से एक पीस खा लिया, जिससे तबीयत भी बिगड़ गई।” इस संबंध में उन्होंने तुरंत दुकान के प्रतिनिधि विनोद को फोन कर जानकारी दी, जिस पर उन्हें आश्वासन मिला कि इस मिठाई के पैसे नहीं लिए जाएंगे।
शुभम का कहना है कि सवाल पैसे का नहीं, बल्कि स्वास्थ्य का है। उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि बेकर्स लॉंज पर सख्त कार्रवाई की जाए और संबंधित खाद्य और आपूर्ति अधिकारी को भी सूचना देकर आगे की जांच करवाई जाए। प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।