धर्मशाला : 28 मई 2023 को धर्मशाला में सफलता से संपन्न हुए एनपीएसईए के अब तक के हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े आभार समारोह में विख्यात बॉलीवुड गायक डॉ. गगन सिंह जम्वाल ने अपनी अप्रतिम गायकी से लोगों का खूब मनोरंजन किया..
लगभग 11 भाषाओं में गायकी पर महारत करने वाले डॉ गगन सिंह जम्वाल ने जहां एक तरफ बॉलीवुड गाने गए तो वो पहाड़ी गानो पर भी दर्शक को खूब नाचाया...बता दें कि डॉ. गगन सिंह जम्वाल वर्त्तमान में अभिनेता धर्मेंद्र के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं एवम ड्रीम गर्ल हेमामालिनी के संगीत गुरु भी हैं...
पंजाबी पहाड़ी और हरियाणवी गानो की धुनों पर दर्शक लाउड स्पीकर पर भी नचते नज़र आए लगभाग 3 घंटों की अपनी प्रस्तुति में उनके निरंतर समा बंधे रखा ... एक लाख बीस हज़ार लोगों के इतने बड़े समूह में अपनी प्रस्तुति देने पर उन्हें एनपीएसईए परिवार एवम कांगड़ा जिला अध्यक्ष श्री राजिंदर मिन्हास स्टेट मीडिया प्रभारी श्री पंकज जी श्री राकेश शर्मा (कुक्की टेंट हाउस) एवम श्री आशीष शर्मा का आभार व्यक्त किया..शीघ्र ही उनका नया गाना The Bore सॉन्ग लॉन्च होगा...
बता दें कि डॉ. गगन सिंह जम्वाल वर्त्तमान में अभिनेता धर्मेंद्र के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं एवम ड्रीम गर्ल हेमामालिनी के संगीत गुरु भी हैं...