पंचकूला ।
प्राचीन शिव मंदिर की श्री सनातन धर्म सभा रजि सेक्टर -11 द्वारा श्री राम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा रजि के वाइस प्रेसिडेंट हरीश शर्मा ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी को श्री राम जन्मोत्सव उपलक्ष्य पर भव्य राम दरबार शोभामान कर श्री राम संकीर्तन का सुबह 10 बचे 12 बजे तक आयोजन किया गया। संकीर्तन प्रवाहक माधवी और किशोर द्वारा श्री राम भजनो का माधुर संगीत से भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। सभा के महासचिव राज बंसल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष तृप्ता मरिया ने बताया कि सेक्टर वासी श्री राम के जन्मोत्सव पर भारी संख्या में दरबार में शामिल हुए।
बच्चों के साथ बुजुर्गों ने बड़े हर्षोल्लास से श्रीराम दरबार में ख़ुशी ज़ाहिर कर श्रीराम कृपा का आशीर्वाद लिया। श्री राम का जन्मोत्सव अपराह्न 12 बजे पंडित हीरामणी मिश्रा व शास्त्री मनोज चमोली द्वारा मंत्रोंच्चारणों के साथ विधिवत स्नान कर दरबार में पूजन सहित शोभामान किए गए। सभी भक्तों द्वारा बड़ी आस्था व श्रद्धा के साथ आरती की गई व तत्पश्चात् भंडारा कमेटी के उपाध्यक्ष कृष्ण नैय्यर के साथ संकीर्तन मंडली उपाध्यक्ष राजरानी व शिव गोयल ने विशाल अमृतमय भोग प्रसाद भंडारा का वितरण करने में सहयोग किया।