चंडीगढ़ : एमसीए बेस्ट क्रिकेट टीम, चंडीगढ़ ने नागेश क्रिकेट अकादमी, पीरमुछल्ला को 100 रनों से हराकर अपना लीग मैच जीत लिया। चंडीगढ़ ट्राई सिटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फर्स्ट न्यूट्रिशन वैली कप मेंस सीनियर्स क्रिकेट टूर्नामेंट में रूपेश यादव ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीए बेस्ट क्रिकेट टीम ने 44.2 ओवर में 288 रन बनाए। रूपेश यादव ने शानदार 87 रन बनाए, आदित्य चिक्कारा ने 59 रन, मोहित नैन ने 51 रन और गौतम ने 41 रन बनाए।
गेंदबाजी करने वाली नागेश क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज अंकन लटक ने 4 विकेट लिए, मोहम्मद अतीब और इवान प्रीत सिंह दोनों ने 2-2 विकेट लिए। तन्मय लटक ने 1 विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नागेश क्रिकेट अकादमी ने 100 रन बनाए। 31 4 ओवर में 188 रन ऑल आउट..लक्ष्य सूद ने 60 रन, शिवम भांबरी ने 30 रन और तन्मय लता ने 29 रन बनाए. गेंदबाजी करने वाली टीम एमसीए बेस्ट क्रिकेट टीम के गेंदबाज यशस्वी अग्रवाल ने 4 विकेट, सतीश ने 2 विकेट और अंकुश शर्मा, युवराज और अमन दहिया ने 1-1 विकेट लिया.