फेस2न्यूज/चंडीगढ़ :
जय श्री राम स्पोर्ट्स क्लब की ओर से वार्ड नंबर 26 डडू माजरा कॉलोनी में स्पोर्ट्स कार्निवल का शुभ आरंभ किया गया जिसमें बच्चों के साथ युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
समाज सेविका और महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती ममता डोगरा ने कहा, वार्ड नंबर 26 डडू माजरा के बच्चों और नोजवानों के टैलेंट की अति सराहना की। उन्होंने कहा हर वर्ष क्लब के साथ बढ़ चढ़ कर नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर खेल कूद को बढ़ावा दिया जाएगा।
क्लब के सदस्य सतीश नाहर, आदित्य वर्मा, कोच मोहन राणा, कमेंट्री राजेश धीमनए अंपायर हरविंदरए संजू, अजीत, हरिंदर सिंह, अमीश ने क्लब के सपोर्टर श्रीमती ममता डोगरा, इंटरनेशनल कब्बड्डी प्लेयर श्रीमती अनिता, अमित कुमार, अश्वनी कुमार, प्रिंस सिंह, जानू मालिक, राज हेल्थ क्लब, राधिका ब्यूटी पार्लर, हरमोहन धवन फाउंडेशन, मिस्टर चंडीगढ़ माउंटी जी का धन्यवाद किया।
क्लब के स्पोर्ट्स और मेंबर्स ने कुशल प्रतियोगिताओं को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी के साथ सम्मानित भी किया।
समाज सेविका और महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती ममता डोगरा ने कहा, वार्ड नंबर 26 डडू माजरा के बच्चों और नोजवानों के टैलेंट की अति सराहना की। उन्होंने कहा हर वर्ष क्लब के साथ बढ़ चढ़ कर नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर खेल कूद को बढ़ावा दिया जाएगा।