पिंकी सैनी/डेराबस्सी /पंचकूला
इंडस वैली क्रिकेट अकादमी, डेराबस्सी ने अक्कय क्रिकेट अकादमी, पिंजौर को 308 रनों के बड़े अंतर से हराकर पंचकूला और डेराबस्सी में खेले गए 5वें स्वर्गीय पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना लीग मैच जीत लिया। इंडस वैली क्रिकेट अकादमी के मयंक ने 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आईवीसीए क्रिकेट अकादमी, डेराबस्सी ने निर्धारित 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 367 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। पीयूष गुप्ता ने 69 रन, नमनीत सिंह ने 42 रन, हर्ष सैनी ने 42 रन, आर्यन यादव ने 43 रन बनाए जबकि निकुम सैनी ने 39 रनों की तेज पारी खेली। गेंदबाजी करने वाली अक्कय क्रिकेट अकादमी, पिंजौर के गेंदबाज सुमित, लवप्रीत सिंह, आयुष कुमार और करणवीर ने 1-1 विकेट लिया।
367 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए अक्कय क्रिकेट अकादमी, पिंजौर की टीम 24.3 ओवरों में केवल 59 रन पर ढेर हो गई। केवल शाहनूर ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी करने वाली आईवीसीए अकादमी के गेंदबाज मयंक ने 4 विकेट लिए, आशीष ने 3 विकेट लिए जबकि आदित्य लाडू और सौमिल वर्मा दोनों ने 1-1 विकेट लिए। कल हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला का मुकाबला इंडस वैली क्रिकेट अकादमी, डेराबस्सी से होगा।