दीपक सिंह /चण्डीगढ़ :
चण्डीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर बलदेव कुमार ने पिछले दिनों मालदीव्स मे सम्पन्न हुई वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया था। इस उपलब्धि के लिए चण्डीगढ़ बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिकल स्पोर्ट्स एसोसिएशन (सीबीपीएसए) द्वारा इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष कलविंदर सिंह तथा अन्य पदाधिकारी उपकार सिंह, सूरज भान, नकुल कौशल, सिद्धांत भारद्वाज, प्रदीप सिंह, राहुल, विक्रम व अमन धीमान भी मौके पर मौजूद थे।
कलविंदर सिंह ने बताया कि चण्डीगढ़ में स्टेट लेवल की बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप की प्लानिंग हो चुकी है व इसकी आधिकारिक तिथि 2 मार्च निर्धारित की गई है।