ENGLISH HINDI Sunday, February 02, 2025
Follow us on
 
खेल

यूटीसीए पहली बार फ्रेंचाइजी-आधारित चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए तैयार

February 01, 2025 07:18 PM

छह फ्रेंचाइजी टीमें 7 से 23 फरवरी तक प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगी 

फेस2न्यूज/चंडीगढ़,

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने शहर में पहली बार फ्रेंचाइजी-आधारित चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की है। यह घोषणा शनिवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जहां यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने इस टूर्नामेंट का विवरण साझा किया। टूर्नामेंट 7 फरवरी 2025 से शुरू होगा और इसमें छह फ्रेंचाइजी टीमें कुल 33 मैचो में हिस्सा लेंगी, जिसमें दो सेमीफाइनल और 23 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी मैच ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला में होंगे और फैनकोड पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे।

इस टूर्नामेंट में छह फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हैं, जिन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्वामित्व दिया गया है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। एचआईआईएमएस हॉक्स (आचार्य मनीष के स्वामित्व में), तलनोआ टाइगर्स (हरकिरण सिंह के स्वामित्व में), पंजाब पैंथर्स (प्रांश गिलहोत्रा के स्वामित्व में), वाइल्ड वुड वॉरियर्स (सुखदेव सिंह के स्वामित्व में), सिटी चैलेंजर्स (संजीव वोहरा के स्वामित्व में) और मनोहर मावेरिक्स (तरन इंदर सिंह बनी के स्वामित्व में) टीमें इसमें भाग लेंगी। इस फ्रेंचाइजी मॉडल से चंडीगढ़ क्रिकेट को एक नई कॉम्पिटिटिव धार मिलेगी और उभरते क्रिकेटरों को पेशेवर स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।

यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि यह टूर्नामेंट शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को समर्पित है, जो उनके साहसिक व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है।  इस पहल को स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और चंडीगढ़ को खेलों का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। टूर्नामेंट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. रूपेश सिंह ने इस आयोजन की सफलता को लेकर विश्वास जताया और कहा कि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों की उत्साही भागीदारी से यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक रहेगा। उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों, प्रायोजकों और मीडिया प्रतिनिधियों को इस लीग के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने का आमंत्रण दिया।

यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि यह टूर्नामेंट शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को समर्पित है, जो उनके साहसिक व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है।  इस पहल को स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और चंडीगढ़ को खेलों का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। टूर्नामेंट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. रूपेश सिंह ने इस आयोजन की सफलता को लेकर विश्वास जताया और कहा कि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों की उत्साही भागीदारी से यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक रहेगा। उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों, प्रायोजकों और मीडिया प्रतिनिधियों को इस लीग के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने का आमंत्रण दिया।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीए आलोक कृष्णन (कोषाध्यक्ष, यूटीसीए), अपेक्स काउंसिल के सदस्य डेनियल बनर्जी सहित अन्य यूटीसीए अधिकारी मौजूद थे। टीम मालिक जल्द ही अपने सेलिब्रिटी एंबेसडर्स की घोषणा करेंगे, जिससे टूर्नामेंट को और अधिक रोमांचक बनाया जाएगा। फ्रेंचाइजी-आधारित ढांचे, लाइव टेलीकास्ट और मजबूत प्रतिस्पर्धी टीमों के साथ यह टूर्नामेंट चंडीगढ़ के क्रिकेट इतिहास में एक यादगार आयोजन रहेगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल बॉयज अंडर -19 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का 5 वां संस्करण 10 फरवरी से राष्ट्रीय पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीमती गीता अग्रवाल सर्वसम्मति से बनीं महासचिव स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा देवी मेमोरियल सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा संस्करण 23 जनवरी से डेराबस्सी में सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी, पंचकुला ने जीत हासिल की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश शील शर्मा द प्राइड ऑफ कुछबिहार अवॉर्ड से हुए सम्मानित तीसरा आरपी सिंह मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 2 जनवरी से होगा शुरू चेयरमैन इलेवन की टीम ने डायरेक्टर इलेवन की टीम को पराजित कर ट्रॉफी जीती बीसीसीआई मैन्स अंडर -23 वनडे टूर्नामेंट के लिये चंडीगढ़ टीम रवाना यूटीसीए, चंडीगढ़ सीनियर लड़कों की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नॉकआउट चरण में प्रवेश किया सीबीपीएसए ने किया इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को सम्मानित