फेस2न्यूज/चंडीगढ़
श्रीमती सकिंद्रा देवी मेमोरियल की तीसरी एवं 7वीं चण्डीगढ़ स्टेट गदा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 10 नवंबर को सीएल अग्रवाल डीएवी मॉडल स्कूल, सेक्टर 7 बी चंडीगढ़ में आयोजित होगी। यह चैंपियनशिप गदा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित की जाएगी।
यह एसोसिएशन गदा स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नीति आयोग और एमएसएमई, भारत सरकार से रजिस्टर्ड भी है। एसोसिएशन के संस्थापक चितेंद्र ने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए 9815689988, और 9855574314 पर संपर्क कर सकते हैं।
डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि सकिंद्रा देवी उच्च विचारों वाली महिला थीं। शिक्षा के प्रचार- प्रसार में उसकी अगाध श्रद्धा थी। वह ज्ञान को व्यक्ति विशेष तक ही सीमित रखने की पक्षधर नहीं थी। वह समग्र समाज तक इसकी पहुंच को देखना चाहती थीं। ग्रामीण क्षेत्र में जीवन यापन करते हुए उसने गांव के बच्चों और महिलाओं को अपना ज्ञान बांटा।
वह शिक्षण संस्थाओं और शिक्षकों का बहुत सम्मान करती थीं। वह जीवनभर सत्य की राह पर चली और दूसरों पर दूसरों को भी इस पर चलने के लिए प्रेरित करती रहीं। उसने अपने जीवन में खेलों को भी बढ़ावा दिया। उनका मानना था कि खेलें व्यक्ति को अनुशासन, सहनशीलता, मर्यादा और धैर्य में रहना सिखाती है। यही व्यक्ति को नशों से बचा सकती हैं।