सूरज रोहिल्ला/पश्चिम बंगाल
द प्राइड ऑफ कुछबिहार अवॉर्ड सीज़न 2 सम्मान समारोह का भव्य आयोजन प्लेनेटरियम इवेंट्स द्वारा और एसोसिएट पार्टनर द कोब अनटोल्ड द्वारा नव वर्ष की शुरुआत में दिनांक 1 जनवरी 2025 को रबिंद्रा भवन, कुछबिहार में आयोजित किया गया जिसमें किसी भी क्षेत्र में नाम कमाने वाली जानी मानी हस्तियों को द प्राइड ऑफ कुछबिहार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इसी बीच वेस्ट बंगाल राज्य के अलीपुरदुआर जिले के रायफल और पिस्टल शूटिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी और बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग, कराटे के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश शील शर्मा को नेहा प्रामानिक द्वारा द प्राइड ऑफ कुछबिहार अवॉर्ड से नवाजा गया। राकेश शील शर्मा ने आयोजनकर्ता नेहा प्रामानिक का धन्यवाद् करते हुए कहा कि ऐसे ऐसे सम्मान मुझे निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं।
राकेश के पिता श्री मनोरंजन शील शर्मा और माता श्रीमती लक्ष्मी शील शर्मा ने कहा कि हमें हमारे बेटे पर गर्व है जिन्होंने हमारा नाम रोशन कर दिया, उन्होंने कहा ये हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे राज्य और देश के लिए गर्व के पल हैं।