फेस2न्यूज/ गुवाहाटी
आईएडीएडी इंटर जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट 19 से 23 नवंबर 2024 तक गुवाहाटी असम में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट के दौरान पीएजी हरियाणा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पीएजी (ऑडिट) हरियाणा के दीपक सक्सेना ने टूर्नामेंट में 3 स्वर्ण पदक जीते जबकि सरगुन अरोड़ा ने 2 स्वर्ण पदक जीते, पुरुष एकल 50+ में दीपक सक्सेना ने अनुराग शर्मा (एजीयूपी) को 21-16, 21-11 से हराया। पुरुष युगल 50+ में दीपक सक्सेना और अनुराग शर्मा ने हिमांशु गोस्वामी और दास को 21-13,21-11 से हराया। मिश्रित युगल 50+ में दीपक सक्सेना और अनामिका ने अनुराग शर्मा और निशा (एजीयूपी) को 21-16,21-12 से हराया। पुरुष युगल 40+ में पंकज नथुरिया और मनीष (एजी हरियाणा) पुरुष एकल में (एजी हरियाणा) के रवि ने कार्तिक जिंदल (एजीएचपी) को 21-16,21-18 से हराया। (एजी हरियाणा) की सरगुन अरोड़ा ने महिला एकल 55+ 2 मिश्रित युगल 55+ स्पर्धा में 2 स्वर्ण पदक जीते।
टूर्नामेंट में एजी हरियाणा की टीम ने 7 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक जीता। इस टूर्नामेंट के विजेता/उपविजेता ऑल इंडिया मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप 2025 में भाग लेंगे, जो 18 से 23 मार्च 2025 तक गोवा में आयोजित की जाएगी। टीम के मैनेजर रोशन सिंह ने टीम की जीतने पर बधाई दी ।
आईएडीएडी इंटर जोनल बैडमिंटन: दीपक सक्सेना को 3 स्वर्ण, सरगुन अरोड़ा को 2 स्वर्ण, पंकज और रवि को 1-1 स्वर्ण