ENGLISH HINDI Saturday, November 16, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
संघर्ष करने वाले योद्धा थे भगवान बिरसा मुंडा : डा. कुलराज मुख्यमंत्री ने लवी मेले में ‘दोहड़ू’ और अखरोट खरीदेगुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर किया गया : मुख्यमंत्रीकर्मचारियों की कालोनियों की प्राथमिकता के आधार पर होगी मुरम्मतसूचना आयोग की गर्दन उपभोक्ता आयोग के हाथ, यू पी सूचना आयोग को राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग से कारण बताओ नोटिसमहादिबेट में हुई गर्मागरम बहस ने चण्डीगढ़ क्लब के चुनावों के लिए ऊंचे दांव वाली स्थिति तैयार कीडेरा बस्सी मुबारिकपुर रोड पर अंडरग्राउंड गैस पाइप में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, कुछ ही दूरी पर था पेट्रोल पंप, बड़ा हादसा टलाभाजपा शासित हरियाणा में आज भी मुख्यमंत्री, मंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, नेता-प्रतिपक्ष के वेतन-भत्तों पर इनकम-टैक्स का सरकारी खजाने से हो रहा भुगतान
हिमाचल प्रदेश

कर्मचारियों की कालोनियों की प्राथमिकता के आधार पर होगी मुरम्मत

November 15, 2024 08:41 PM

फेस2न्यूज/ शिमला

हिमाचल प्रदेश वन विभाग के ए पी सी सी ऍफ़ फाइनेंस आर लाल नून सांगा ने बताया है की हिमाचल प्रदेश वन विभाग के छोटे कर्मचारियों की कालोनियों की मुरम्मत और नई कालोनियों को प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने के लिए वन मंडलों को निर्देश दिए गए हैं |

उन्होंने यह भी बताया कि अक्सर यह शिकायतें मिलती हैं कि सरकारी कालोनी की मुरम्मत के लिए मंज़ूर किया गया बजट अधिकारी अपने आवासों पर खर्च करते हैं, जिसके कारण छोटे कर्मचारियों के मकानों की मुरम्मत के लिए पैसा नहीं बचता और मुरम्मत भी नहीं हो पाती | उन्होंने बताया की कर्मचारियों की कालोनियों की मुरम्मत पर अधिक ध्यान दिया जाए, इसके लिए वन बल मुखिया के निर्देशों के अनुसार मुरम्मत के लिए साठ प्रतिशत बजट कर्मचारियों के लिए इयार्मार्क किया गया है और अधिकारी केवल चालीस प्रतिशत बजट को ही अपने भवनों पर खर्च कर सकते हैं |

आर लालनुन सांगा ने यह भी बताया कि वन विभाग की कालोनियों में छोटे कर्मचारियों के मकानों की हालत में न केवल सुधार किया जाएगा बल्कि जहाँ ज़रुरत होगी वहां नए भवनों का निर्माण भी किया जाएगा | उन्होंने यह भी वताया की शिमला में वन विभाग कालोनी में पानी के मासिक शुल्क में की जा रही बढौतरी की वो जांच करेंगे और कर्मचारियों से मनमाना शुल्क न लिया जाए इसकी जांच करेंगे |

ए पी सीसीएफ गत दिवस वन विभाग कर्मचारी महासंघ के जनरल हाऊस में कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे | उन्होंने वन विभाग कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश बादल की कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की मांग का उत्तर देते हुए बताया कि वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ के प्रशिक्षण को सुचारू रूप से चलाना चाहता है, जिसके लिए विभाग ने सरकार से तीस लाख रूपए का बजट माँगा है और इस बजट को मंजूरी के लिए भेजा गया है |

यह बजट मिलते ही वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ के कर्मचारियों को विभागीय कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि सरकारी काम काज में गुणवत्ता को बढ़ावा मिल सके |

एपीसीसीएफ ने शिमला सहित पूरे प्रदेश में वन विभाग में कर्मचारियों के लिए नए सरकारी आवास बनाए जाने के लिए भी फील्ड कार्यालयों को निर्देश दिए जा रहे हैं, इसके लिए सरकार से प्राथमिकता के आधार पर बजट माँगा जाएगा ताकि छोटे कर्मचारियों को पर्याप्त मकान मुहैया करवाए जा सकें |

वन विभाग में आधुनिक कम्प्यूटरों और उपकरणों के लिए भी पर्याप्त बजट का प्रावधान किया जा रहा है, ताकि वन विभाग में आधुनिक तकनीक के कम्यूटर और उपकरण लगाए जा सकें और कर्मचारियों को सरकारी काम काज निपटाने में सुविधा हो| इस अवसर पर वन विभाग कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने ए पी सी सी एफ वित्त का आभार व्यक्त किया और उन्हें महासंघ द्वारा सम्मानति भी किया गया |

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
मुख्यमंत्री ने लवी मेले में ‘दोहड़ू’ और अखरोट खरीदे मुख्यमंत्री ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली कनाडा में हिमाचली प्रवासियों ने हर्षोउल्लास से मनाया दशहरा पर्व, मुख्यमंत्री ने हिमाचलीे प्रवासियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया राज्यपाल ने किया सप्ताह भर चलने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों और पेंशनरों को चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा की झूठ बोलना छोड़, हिमाचली होने का धर्म निभाएँ नड्डा, कांग्रेस का पलटवार : धनी राम शांडिल , राजेश धर्माणी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के सफल आयोजन के लिए एंबेसडर्ज मीट का आयोजन राज्यपाल ने 11वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाई होशियार के कमल खरीदने से भाजपा कार्यकर्ता निराश, बिका हुआ कमल नहीं खिलेगा : मुख्यमंत्री सेब कार्टन बॉक्स पर जीएसटी 12 फीसदी करने की सिफारिश