ENGLISH HINDI Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
जीवन शैली

सफलता रातों रात कभी भी नहीं मिलती : बब्बी ग्रेवाल

April 21, 2017 07:27 PM

चंडीगढ़  (नेहा वर्मा)

सफलता की रह पर हर कदम बहुत सोच समझ कर रखने वाली बब्बी ग्रेवाल की कलेक्शन सामान्य सामान से असम्मानय कपड़े बनाना हैऔर आज के ज़माने में हर कोई अपने आप को भीड़ से अलग दिखने में हर मुमकिन कोशिश करता हैबब्बी विभिन्न तरह के मटेरियल के साथ इतने अच्छे व् खूबसूरत प्रयोग करती हैं के जब भी आप इन के स्टोर में जायेंगे आप वहां से ख़ाली हाथ वापिस आ ही नहीं सकतेइन के स्टोर में आप को अपनी पसंद के हर तरह के ऑउटफिट्स मिलेंगे.

सफलता की रह पर हर कदम बहुत सोच समझ कर रखने वाली बब्बी ग्रेवाल की कलेक्शन सामान्य सामान से असम्मानय कपड़े बनाना हैऔर आज के ज़माने में हर कोई अपने आप को भीड़ से अलग दिखने में हर मुमकिन कोशिश करता हैबब्बी विभिन्न तरह के मटेरियल के साथ इतने अच्छे व् खूबसूरत प्रयोग करती हैं के जब भी आप इन के स्टोर में जायेंगे आप वहां से ख़ाली हाथ वापिस आ ही नहीं सकतेइन के स्टोर में आप को अपनी पसंद के हर तरह के ऑउटफिट्स मिलेंगे.


पिछले 27 सालों से बब्बी इस फैशन इंडस्ट्री में हैंउन्होंने अपना ये ब्रांड बॉबीज़ 1997 में सेक्टर 17 से शुरू किया थाउस के बाद सेक्टर 8 , नई दिल्ली और उस क बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखाउन्होंने कपड़े सिर्फ अपने इलाके की स्त्रियों के लिए नहीं बनाये बल्कि कुछ अदाकाराओं जैसे नीरू बाजवाटीना देओल ज बॉबी देओल की पत्नी हैंसुप्रिया पाठकडॉली गुलेरीआ व् सरगुन मेहता के लिए भी डिज़ाइन किये हैं.आज सेक्टर 10 में उन्होंने अपने नए स्टोर की इनॉगरेशन की व् इस मौके पे उन का साथ दिया हमारी पंजाबी इंडस्ट्री की मॉडल व् अदाकारा पूनम सूद व् अदाकार करतार चीमाबॉबीज़ का इंटीरिअर को डिज़ाइन किया है मोनीटा भारद्वाज नेबॉबीज़ में हमें आधुनिक नहीं बल्कि परम्परागत स्टफ ज़्यादा मिलेगाउन की खासियत ब्राइडल वियर में है जिन में हमें बहुत ही तरह के डिज़ाइन्स मिलेंगे.

 

"हम एक बहुत प्रतिस्पर्धात्मक उद्योग में काम कर रहे हैं और आप को अपने आप को साबित करने के लिए अपने क्लाइंट्स को खुश रखना ही पड़ेगाऔर अंत में नतीजा ही काम आता है", बब्बी ग्रेवाल ने कहाउन्होंने आगे कहा, "कई बार औरत होना भी बिज़नेस के लिए अच्छा साबित होता हैक्यूंकि कुछ लोग स्त्रियों को अच्छी तरह से जवाब देते हैंआजकल की मार्किट में स्त्रियों को कम आंकने के बजाये लोगों की पसंद की ज्यादा पूछ हैबस आप में काम करने का उत्साह होना चाहिएअगर आप हर एक रुकावट को कुछ नया सिखने का अवसर समझेंगे फिर आप अपने पास बहुत कुछ पाएंगेअगर आप में अपने काम को लेकर एक जूनून है न फिर आप को आगे बढ़ने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती".

अदाकारा पूनम सूद ने बताया, "जब भी में बब्बी ग्रेवाल की स्टोर प् जाती हूँ मुझे इतना सकारात्मक ट्रीटमेंट मिलता है वो आप को इतना आरामदायक फील करवाती हैं की में बिना कुछ ख़रीदे वापिस आ ही नहीं पाती हूँऔर आज का ये अवसर में अपने हाथ से कैसे जाने देती जब उन की नए स्टोर की ओपनिंग है". अदाकार करतार चीमा ने भी कहा, "बब्बी मेरे परिवार की बहुत करीब हैं या ये कहना ज़्यादा अच्छा रहेगा की वो मेरे परिवार का ही हिस्सा हैंऔर उनकी सफलता की कहानी में शामिल होने का अवसर में किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहता था".

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें