ENGLISH HINDI Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
जीवन शैली

ताज में बैसाखी मेला -पंजाबी संस्कृति और संगीतमय माहौल में लजीज खाना

April 12, 2019 10:20 PM
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।
पंजाब में फसल की कटाई पर रंगारंग पर्व बैसाखी को मनाने के लिये ताज चंडीगढ़ में  21 अप्रैल तक दस दिवसीय बैसाखी मेला आयोजित किया गया है। 
ताज चंडीगढ़ के जनरल मैनेजर सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि हर साल की तरह वे इस वर्ष भी मैन्यू में विस्तारपूर्वक लजीज डिशिज पेश करने जा रहे हैं। पिंडंी चना और राड़ा गोश्त के अतिरिक्त, शैफ ने इस उत्सव में छोलिया और मक्की की टिक्की, चिनौटी गोश्त और मसालेदार कठहल पेश करेंगे ।
मेले के दौरान ताजा गन्ने का रस, कंजी और गुड़ मालपुआ मिष्ठान के रुप में परोसा जायेगा। होटल के पूलसाईड को रोशन कर माहौल में ओर अधिक चकाचौंध किया जायेगा। मेहर बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के फुलकारी बनाने वाले फुलकारी का डिस्पले प्रदान करेेंगें । एनजीओ यहां दुप्पटे और जूतियों से लेकर पर्स और बुकमाकर््स आदि को प्रदर्शित करेगा जिसे खरीदा भी जा सकता है। यहा आने वाला हर गेस्ट अपने खाने के साथ साथ पंजाबी संस्कृति और संगीतमय शाम की महफिल सजेगी। 
 
 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें