ENGLISH HINDI Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
खेल

‘पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (जेबीसी) - सीजन 5’ शुरू

July 09, 2019 09:04 PM

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।

भारत की टॉप 10 प्राइवेट जीवन बीमा कंपनियों में शामिल (वित्त वर्ष 2019) ने पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (जेबीसी) - सीजन 5 शुरू किया। बैडमिंटन के सबसे बड़े राष्ट्रीय मंचों में से एक, यह चैंपियनशिप सेक्टर-&8, पश्चिम, चंडीगढ़ में शुरू हुई। चार-दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन ही शहर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 1040 चमत्कारी ब‘चों एवं किशोरों के बीच बैडमिंटन कोर्ट में मुकाबला हुआ।

बाल एवं किशोर बैडमिंटन खिलाडिय़ों के बीच शानदार मुकाबला

टूर्नामेंट का उद्घाटन डी.के.जैन, जोनल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक (चंडीगढ़) ने किया। वो इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उनके साथ टी.पी.एस. पुरी, भारत के पूर्व चीफ नेशनल कोच एवं चंडीगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के वर्तमान प्रेसिडेंट; सुरिंदर महाजन, चंडीगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव और संजय बेनीवाल, पुलिस महानिदेशक, चंडीगढ़ भी मौजूद थे।जेबीसी का पांचवें संस्करण में देश के कोने-कोने को शामिल किया जायेगा और ये टूर्नामेंट्स 10 शहरों - चंडीगढ़, बेंगलुरू, को‘िच, लखनऊ, पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, गुवाहाटी और नई दिल्ली में होंगे। ये मैच चार आयु वर्गों में खेले जायेंगे - अंडर-9, 11, 1, 15 और 17। इसमें लडक़े-लडक़ी भाग ले सकते हैं।

प्रत्येक श्रेणी में प्रत्येक शहर के दो टॉप ब‘चे नई दिल्ली में आयोजित होने वाले नेशनल फिनाले में भाग लेंगे, जहां उन्हें मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी एवं पीएनबी मेटलाइफ की ब्रांड एंबेसडर, पी.वी. सिंधु से नेशनल टाइटल पाने का मौका मिलेगा।पीएनबी मेटलाइफ के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, निपुन कौशल ने कहा, ‘‘पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के पिछले संस्करण के दौरान, हम देश भर के 8000 से अधिक उभरते हुए बैडमिंटन के उत्साही खिलाडिय़ों तक पहुंच सके थे।

पांचवें संस्करण में, हम इसे अगले स्तर तक ले जाना चाहते हैं और सभी स्तरों पर गहरा प्रभाव डालने एवं अनेकानेक बैडमिंटन के उत्साही खिलाडिय़ों तक पहुंचना चाहते हैं। इस सोच के अनुरूप, पिछले ह ते हमने जेबीसी बूट कै प भी लॉन्च किया, जो कि कुशलतापूर्वक तैयार किया गया वर्चुअल बैडमिंटन बूट कैंप है, जिसमें पी.वी. सिंधु, यू. विमल कुमार, विजय लैंसी, अनूप श्रीधर एवं अन्य जैसे दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सत्र की मेजबानियां करते हैं। अब देश भर के उत्साही बैडमिंटन खिलाडिय़ों को इस खेल की तकनीकों, मानसिक क्षमता, फिटनेस, पोषण एवं अन्य चीजों के बारे में जानने को मिलेगा।टिकाऊ रूप से सामाजिक प्रभाव कायम करने हेतु, जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप क्राई (चाइल्ड राइट्स ऐंड यू) से भी सीएसआर सहयोगी के रूप में जुड़ा है।

पिछले चार वर्षों से अपने सीएसआर पहल के तहत, पीएनबी मेटलाइफ भारत के अभावग्रस्त बच्चों की कोचिंग एवं पढ़ाई के लिए वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान करता रहा है। इस वर्ष आगामी जेबीसी के लिए 100 अभावग्रस्त बच्चे पहले ही प्रशिक्षित किये जा चुके हैं, जिनमें से 2 बच्चों को बैडमिंटन का खेल खेलना जारी रखने के लिए वार्षिक छात्रवृत्ति दी जायेगी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने चंडीगढ़ में दिव्यांग क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला नॉर्थ ज़ोन हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली ऑडिट ने एजी पंजाब को 5-1 से दी शिकस्त ग्रासरूट्स हॉकी लीग के दूसरे दिन धमाकेदार प्रदर्शन जारी हरियाणा के 3 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के लिए हुआ चयन 41वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में पंजाब की पुरुष टीम को मिला कांस्य पदक खेल महाकुंभ ओपन कैटेगरी का आयोजन 28 से 30 नवंबर तक महिला और पुरुष हॉकी टीम पहुंची फाइनल में राष्ट्रीय खेलों में गतका में स्वर्ण पदक जीतने पर रविंद्र सिंह को सम्मानित किया एशियाई रोलर-हॉकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत जीया ने चमकाया जीरकपुर का नाम, विधायक रंधावा ने किया सम्मानित अर्जुन बबूटा ने एशियन चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता