ENGLISH HINDI Thursday, September 18, 2025
Follow us on
 
खेल

ताईक्वांडो प्रतियोगिता में फाइट क्लब सिरसा टीम ने मारी बाजी

August 26, 2019 09:15 PM

सिरसा, सतीश बांसल: एनजीएसएआई फाउंडेशन द्वारा जिला ताईक्वांडो ओपन कप प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें जिलाभर से अनेक स्कूलों के 180 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाजपा नेता बलवंत शैली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस सिलसिले में फाउंडेशन डायरैक्टर अनिता सैनी व रामेश्वर ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रतियोगिता में सैंकड़ों बच्चों ने अपने खेल हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में फाइट क्लब सिरसा की टीम प्रथम रही, जबकि माता हरकी देवी स्कूल, ओढ़ा की टीम द्वितीय व सेठ रामजीदास डीएवी स्कूल रानियां की टीम तृतीय रही। वहीं अग्रसैन स्कूल की टीम बेस्ट डिसिप्लीन रही। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्यातिथि बलवंत शैली ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वांगिण विकास होता है और खेलों के माध्यम से समाज का नाम रोशन किया जा सकता है। फाउंडेशन डायरैक्टर अनिता सैनी व रामेश्वर ने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य खिलाडिय़ों में छिपे हुनर को निखारना है। इसी उद्देश्य के साथ फाउंडेशन का गठन किया गया है जो समय-समय पर ऐसे आयोजन करवा रही है। विजेता बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन मेें हैल्थ एंड इन्वारमेंट रिसर्च फाउंडेशन के सदस्य भी मौजूद थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
30वां अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 सितंबर से महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी के लिए अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का 50वां संस्करण 27 अक्टूबर से कुमारहट्टी में चार दिवसीय राजा वीरभद्र सिह ओपन नैशनल बैडमिंटन प्रतियोगता 25 सितंबर से इंडियन ऑयल चंडीगढ़ ओपन नेशनल वेकबोर्ड एवं वाटरस्की चैम्पियनशिप 2025 का सफल समापन अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 13 सितंबर से स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल की छात्रा इबादत इनलाइन स्पीड स्केटिंग में सम्मानित स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 15 सितम्बर से चण्डीगढ़ स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में आशियाना स्नेहालय की लड़कियों ने तीन स्वर्ण सहित कुल 13 पदक जीते शामिया ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी पीरमुछल्ला की टीम ने प्रथम स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता