ENGLISH HINDI Friday, July 04, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
मनोरंजन

गायक और गीतकार प्रतीक मान का गीत "सूरमा" लोकार्पित

November 15, 2019 06:45 PM

चंडीगढ़:गायक और गीतकार प्रतीक मान का नया गीत "सूरमा" आज चंडीगढ़ स्थित प्रेस क्लब में लोकार्पण कर दिया गया। म्यूजिक वी गरुवज ने दिया है। गीत को तनु उतरेजा और वरुण उतरेजा ने प्रोड्यूस किया है। गीत का फिल्मांकन बैंकाक और अन्य खूबसूरत स्थानों की लोकेशन पर वीडियो डायरेक्टर जैसी सैनी द्वारा शूट किया गया है। इस अवसर पर वरुण उतरेजा, गिद्धा कोच पाल सिंह, कर्ण बाजवा और पंकज शर्मा, कर्ण शेरसिंह संधू, जसप्रीत सिंह, सतकीरत सिंह और परविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति थे।

प्रतीक मान ने बताया कि उनका गीत "सूरमा" के जरिये सूरमा और सुरमा को गीत के जरिये पेश किया गया है कि एक लड़की की आंख में डाला हुआ सूरमा किस तरह से एक सूरमे को डांवाडोल कर देता है। उन्होंने बताया कि उनके गीत संगीत का सफर धार्मिक गीत वड़ा साका से हुआ था। इसके बाद उनके अन्य गीत फोटोकापियां और पुत्त साडा को भी श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। उन्होंने आगे बताया कि वो आने वाले समय मे वही गीत गाएंगे और पेश करेंगे जो कि सपरिवार बैठ कर देखें या सुने जा सके।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रतीक मान ने बताया कि उनका गीत "सूरमा" के जरिये सूरमा और सुरमा को गीत के जरिये पेश किया गया है कि एक लड़की की आंख में डाला हुआ सूरमा किस तरह से एक सूरमे को डांवाडोल कर देता है। उन्होंने बताया कि उनके गीत संगीत का सफर धार्मिक गीत वड़ा साका से हुआ था। इसके बाद उनके अन्य गीत फोटोकापियां और पुत्त साडा को भी श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। उन्होंने आगे बताया कि वो आने वाले समय मे वही गीत गाएंगे और पेश करेंगे जो कि सपरिवार बैठ कर देखें या सुने जा सके।

उन्होंने बताया कि यूं तो उन्होंने बचपन से ही गीत गुनगुनाने शुरू कर दिए थे। लेकिन इसकी विधिवत शुरुआत उनके कॉलेज के समय से हुई है। प्रतीक मान अनुसार वो भांगड़े में कॉलेज कलर भी जीत चुके है। उन्हें पंजाबी सभ्याचार से संबंधित वाद्य यंत्र हारमोनियम, चिमटा, ढोल, बघचु, अलगोजे और तुम्बी इत्यादि भी अच्छी तरह से बजाने आते है। वो हॉकी और भांगड़ा में प्रशिक्षित है और आगे भी इसका प्रशिक्षण दे रहे है।

फ़िल्म जगत में भी करियर बनाने के बारे में प्रतीक ने बताया कि इस दिशा में कई निर्माता निर्देशकों से बातचीत चल रही है। पर अभी कुछ फाइनल नही हुआ है। वैसे भी अभी उनका पूरा ध्यान गायिकी की तरफ है। वो नाटको में भी हिस्सा ले चुके है। वो महिक दियाँ तँदा अकादमी के प्रधान भी रह चुके है और कई प्रोग्राम करवा भी चुके है। उन्होंने कई प्रोग्राम दिल खोल के बोल और विहड़ा विरसे दा भी बतौर एंकर होस्ट कर चुके है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
विरासते पंजाब का आयोजन 1 जून को : गिद्दा-भांगड़ा कप प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण जल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग "आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गया फिल्म बंदा सिंह चौधरी 25 अक्तूबर को होगी रिलीज, प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट पहुंचे चंडीगढ़ तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज उत्सव चंडीगढ़ में तीज उत्सव की धूम, मिस मंजू जट्टैन और मिसेज सांत्वना को विजेता घोषित छात्र नेताओं और भ्रष्टाचार पर आधारित प्रभावशाली पंजाबी फिल्म रोडे कॉलेज ने दर्शकों का दिल जीता शार्पनर ने लॉंच किया नया गाना "इंजीनियरिंग एंथम - सीढ़ी है छोटी और ख्वाब है बड़े" गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल किरोवस्क स्की रिजॉर्ट में आयोजित फर्स्ट पावर ऑफ कलर फेस्टिवल में करीब 10,000 लोगों ने लिया हिस्सा