ENGLISH HINDI Tuesday, July 15, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
सुंदरकांड परायण यज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लासपूर्वक लिया आशीर्वादसेक्टर-20 की डिस्पेंसरी में लगा एनीमिया मुक्त कैंप, 45 लोगों की जाँचएआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 : सबसे पसंदीदा और टॉप सीड सोमेंद्र अपनी रैंकिंग के अनुरूप चैंपियन बनेरमेश बंसल ने फैशन शो में दिखाया अपना जलवापत्रकार प्रशांत शर्मा को सदमा, माता का निधन, शांति प्रार्थना सभा का आयोजन 14 जुलाई को अंब मेंडेराबस्सी के गुलमोहर में रहने वाले पिता-पुत्र ने डीएसपी अतुल सोनी से 22 लाख ठगे, मामला दर्जसैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्व.स्वदेश चोपड़ा की याद में मेडिकल चैकअप कैंप लगायावन महोत्सव 2025: वूमेन और चाइल्ड वैल्फेयर सोसाइटी 45डी चंडीगढ की ओर से सैक्टर 40 के ग्रीन पार्क में पौधारोपण किया
खेल

शहीदी जोड़ मेले के अवसर पर पंजाब और हिमाचल के साबत-सूरत खिलाडिय़ों का फुटबाल मैच 28 दिसंबर को

December 03, 2019 09:28 PM

फ़तेहगढ़ साहिब:सिख नौजवानों को केसाधारी के तौर पर पहचान बनाए रखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य के अंतर्गत खालसा फुटबाल क्लब (ख़ालसा एफसी) और ग्लोबल सिख स्पोर्टस फेडरेशन की तरफ से पंजाब में पहला ‘सिख फुटबाल कप’ 30 जनवरी से पंजाब के सभी जिलों में करवाया जा रहा है। फीफा के नियमों के अंतर्गत होने वाले इस टूर्नामैंट की कड़ी के तौर पर शहीदी जोड़ मेले के अवसर पर फ़तेहगढ़ साहिब में भी साबत-सूरत खिलाडिय़ों का फुटबाल मुकाबला 28 दिसंबर को माता गुजरी कॉलेज के खेल मैदान में होगा।

इस सम्बन्धी फ़ैसला आज यहाँ गुरुद्वारा फ़तेहगढ़ साहिब में ख़ालसा एफसी के प्रधान हरजीत सिंह गरेवाल और शिरोमणी कमेटी मैंबर जत्थेदार करनैल सिंह पंजोली की हाजिऱी में क्लब के अधिकारियों की हुई विशेष मीटिंग के दौरान किया गया जिसमें पूर्व चेयरमैन इन्द्रजीत सिंह संधू, क्लब के संयुक्त सचिव गुरबंस सिंह, जि़ला कोऑर्डीनेटर जगदेव सिंह, फुटबाल प्रशिक्षक अमरजीत सिंह कोहली और बहादर सिंह भी उपस्थित थे।

खालसा एफसी के प्रधान हरजीत सिंह गरेवाल ने बताया कि श्री गुरु नानक साहिब के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित यह अंंतर-जि़ला टूर्नामैंट नॉक-आउट विधि के आधार पर खेला जायेगा जिसमें पंजाब और चण्डीगढ़ के 23 जिलों के साबत-सूरत खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अलग -अलग जिलों में होने वाले सभी फुटबाल मैचों के दौरान सिख जंगजू कला गत्तके की प्रदर्शनी भी होगी।

गरेवाल ने बताया कि पंजाब फुटबाल एसोसिएशन के साथ जुड़े खालसा एफसी को जि़ला स्तरीय फुटबाल टीमों के चयन ट्रायलों के अवसर पर भारी समर्थन मिला है जिसमें विभिन्न जिलों से करीब 2200 केसाधारी बच्चों ने भाग लिया।

मीटिंग को संबोधित करते हुए जत्थेदार पंजोली ने खालसा एफसी की तरफ से साबत-सूरत खिलाडिय़ों के फुटबाल टूर्नामैंट करवाने की सराहना करते हुए कहा कि नौजवानों में रैहत और सिखी भावना पैदा करने के लिए साहिबज़ादों के पवित्र स्थान पर खेल के द्वारा ऐसी पहलकदमी रचनात्मक उद्यम है जिसके लिए शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रबंधकों को पूरा सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामैंट का उद्घाटन शिरोमणी कमेटी के प्रधान जत्थेदार गोबिन्द सिंह लोंगोवाल करेंगे जबकि टूर्नामैंट की सफलता की अरदास श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी करेंगे।

इस मौके पर गुरुद्वारा फ़तेहगढ़ साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह ने नौजवानों की केसाधारी टीमें तैयार करके खेल करवाने के लिए खालसा एफसी के प्रधान हरजीत सिंह गरेवाल को सिरोपा के साथ सम्मानित किया। मीटिंग में दूसरों के अलावा नगर कौंसिल के प्रधान शेर सिंह, लखवीर सिंह पूर्व चेयरमैन, नरिन्दर सिंह रसीदपुरा, मार्केट कमेटी बस्सी के पूर्व चेयरमैन लखवीर सिंह बांबला, जत्थे: कुलवंत सिंह खरौड़ा, हरप्रीत सिंह गिल, जैतशाहूदीप सिंह गरेवाल, हरीश धुप्पड़ सहित बड़ी संख्या में शख्सियतें उपस्थित थीं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
एआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 : सबसे पसंदीदा और टॉप सीड सोमेंद्र अपनी रैंकिंग के अनुरूप चैंपियन बने ताईवान के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी पंचकूला की एथलीट जसलीन श्री साई सत्या राष्ट्रीय लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पंजाब को हरा कर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया भारतीय पावर लिफ्टिंग दल नॉर्वे रवाना प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल बॉयज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मई को पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 2 जून से विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया 48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 14 रनों से हराकर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट को जीत लिया